Vande Mataram: राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान चुनाव सुधारों पर चर्चा की जा रही थी. इसी बीच बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जोरदार कटाक्ष करते हुए कहा कि जबसे वोटर कार्ड आया और जब से सीसीटीवी कैमरे आए, तब से देश में कांग्रेस की सरकार आनी बंद हो गई. उन्होंने अपने भाषण के दौरान मुस्लिम कवि वाहिद अली वाहिद की कविता की पंक्तियां भी सुनाईं, जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाट सदन में छा गई.
संसद में सुनाईं ये पंक्तियां
सुधांशु त्रिवेदी ने वंदे मातरम् पर वाहिद अली वाहिद की कविता की पंक्तियां सुनाईं. वाणी सत्यम, काया शिवम रूप सुंदरम् है तेरा, आदर्शों की स्वर्ग है तू, जय हे देवी भारत मां. इस दौरान उन्होंने उन नेताओं पर कटाक्ष किया, जो मुस्लिम होने के कारण वंदे मातरम बोलने से कतराते हैं.
‘तब से कांग्रेस की सरकार नहीं आती’
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जब से साक्षरता दर 50 प्रतिशत हो गई है, तब से देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी. जब से स्वतंत्र न्यायपालिका हो गई है और मीडिया स्वतंत्र हो गई है, तब से कांग्रेस की सरकार नहीं आती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बहुमत तब मिलता था, जब चुनाव के बाद मतपेटिया लूटी जाती थीं. चुनाव के दौरान हिंसा होती थी और गोलियां चलने के कारण कई लोगों की मौत हो जाती थी. तब बिहार चुनाव के दौरान कई लोग मर जाते थे. अब कांग्रेस की सरकार नहीं आती और अब वो बीता जमाना भी लौटकर नहीं आएगा.
हाइड्रोजन बम वाले बयान पर राहुल गांधी की चुटकी
सदन में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भी चुटकी ली. दरअसल राहुल गांधी ने बिहार चुनाव के दौरान कहा था कि वे हाइड्रोजन बम लाएंगे. सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का एटम हाइड्रोजन बम छटांक भर का भी नहीं था.
‘बिहार चुनाव में कांग्रेस की हालत खराब’
उन्होंने वोट चोरी पर कहा कि बिहार चुनाव में काफी सालों से कांग्रेस की हालत खराब है. अधिकतर सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई. इसके बावजूद कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाती है. बिहार जैसे कई राज्यों में कांग्रेस का अस्तित्व तक नहीं है. दशकों से बिहार में कांग्रेस की जमानत जब्त होती रही है.
‘कांग्रेस का घोड़ा जहां जाता है, हार का मार्ग प्रशस्त करता है’
उन्होंने कहा कि एक समय पर अश्वमेध यज्ञ होता था. जहां पर भी वो घोड़ा जाता था, वहां जीत होती थी. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा, लेकिन इनके पास जो घोड़ा है, वो जहां जाता है, वहां पराजय का मार्ग प्रशस्त कर देता है.