संबंधित खबरें
CM Yogi का बड़ा तोहफा, Vikrant Massey की The Sabarmati Report को किया टैक्स फ्री
समुद्र में चल रहा था भारतीय नौसेना का युद्ध अभ्यास, नाविकों ने बिना अनुमति किया ये काम, फिर मिली ऐसा सजा…नहीं भूल पाएंगी सात पुश्तें
'सपा के गुंडों ने किया बेटी का रेप…फिर मार डाला', रुला देगा पिता का र्ददनाक बयान, 'फूल' को वोट देने की कही थी बात
एग्जिट पोल के बाद Mahayuti में कुछ बड़ा होने वाला है, इन दो दिग्गजों ने बनाया ऐसा प्लान, हो गया लीक?
भारत के जिस राज्य में बसते हैं भोलेनाथ…वहां तबाह हो गईं 18 मशहूर जगहें, कर्ज में डूबी सरकार ने किस मजबूरी में उठाया ये कदम?
'मुझे बचा लो वो लोग मार देंगे', कुवैत में फंसी भारतीय महिला का दर्दनाक वीडियो, देखकर रो पड़े लोग, जानें क्या है मामला?
India News (इंडिया न्यूज), Sudhanshu Trivedi Slams Pakistan : भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है। संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पड़ोसी देश को जम्मू-कश्मीर पर झूठी बातें फैलाने के लिए कड़ी चेतावनी दी है। सुधांशु त्रिवेदी ने 8 नवंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष राजनीतिक और उपनिवेशवाद विरोधी समिति की बैठक में पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। सुधांशु त्रिवेदी ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने हाल ही में लोकतांत्रिक और चुनावी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए नई सरकार चुनी है। उन्होंने पाकिस्तान से इस तरह की बयानबाजी और झूठ से बचने का आग्रह किया, क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदलेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) का जिक्र किया था। इसके जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह कोशिश संयुक्त राष्ट्र के इस महत्वपूर्ण मंच से ध्यान भटकाने की है। उन्होंने कहा कि शिमला समझौते और उसके बाद बनी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के कारण अब यूएनएमओजीआईपी की प्रासंगिकता समाप्त हो गई है। भारत ने साफ कर दिया कि वह पाकिस्तान के ऐसे अपमानजनक प्रयासों का जवाब देने से बचेगा ताकि संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों का सम्मान बरकरार रहे।
While discussions in United Nations on UN Peacekeeping operations when the representative from Pakistan speaking on the same subject of UN peacekeeping, tried to digress the subject and unnecessarily mentioned that Pakistan’s involvement with UN peacekeepers started when UN has… pic.twitter.com/kbpycmEX2u
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) November 9, 2024
सुधांशु त्रिवेदी ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर दुनिया और पाकिस्तान के सामने साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था और रहेगा। इसके अलावा सुधांशु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने 1948 में शांति सैनिकों की नियुक्ति का जिक्र कर मुद्दे से भटकाने की कोशिश की। इसके अलावा कांग्रेस के राजीव शुक्ला, डीएमके के तिरुचि शिवा और बीजेडी के सस्मित पात्रा जैसे नेता भी संयुक्त राष्ट्र में भारतीय सांसदों की इस यात्रा में शामिल हुए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.