India News(इंडिया न्यूज), Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। मुलाकात के बहाने पहुंचे हमलावरों ने उससे पहले बैठकर काफी देर तक बातचीत भी की थी।
जिसके बाद आचनक सामने से फाइरिंग शुरु कर दी गई। इस घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि सामने बैठा हमलावर अचानक बंदूक निकालकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की फाइरिंग शुरु कर दी। गोली चलाते इन बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई है।
इस घटना में सुखदेव सिंह का बॉडीगार्ड भी घायल हो गया है। हमले के बाद सुखदेव सिंह को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए जयपुर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि तीन लोग बाहर से आए थें।
उन्होंने मुलाकात करने के लिए कहा था। 10 मिनटों तक बातचीत करने के बाद उन्होंने फाइरिंग शुरु कर दी। साथ ही उन्होंने बताया कि नवीन सिंह शेखावत नाम के हमलावर की क्रॉसफायरिंग में मौत हो गई।
Also Read:
- Manipur Violence: मणिपुर की तेंगनुपाल जिले में फिर भड़की हिंसा, हुई 14 लोगों की मौत
- Ayodhya Ram temple: रामलला के लिए अहमदाबाद में बन रहे 7 ध्वज स्तंभ, देखें भव्यता