Sunetra Pawar: महाराष्ट्र के दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नेता चुना गया है. NCP नेता दिलीप वलसे पाटिल ने इस पद के लिए सुनेत्रा पवार का नाम प्रस्तावित किया और मंत्री छगन भुजबल सहित अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. इससे सुनेत्रा के महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.
जानकारी के अनुसार, NCP की राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार शनिवार को शाम 5 बजे लोक भवन में महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी और अपने दिवंगत पति और पार्टी प्रमुख अजीत पवार की जगह लेंगी. लोक भवन के अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत जो अभी मसूरी में हैं, शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे शरद पवार (Sharad Pawar will not attend the swearing-in ceremony)
जानकारी सामने आ रही है कि सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार शामिल नहीं होंगे. हालांकि, एनसीपी के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल होंगे. राज्यपाल सुनेत्रा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Late Deputy CM Ajit Pawar’s wife and Rajya Sabha MP Sunetra Pawar arrives at the State Legislative Assembly for the NCP legislative party meeting.
(Video: NCP) pic.twitter.com/Yc4sWJbSxW
— ANI (@ANI) January 31, 2026
NCP नेताओं ने सीएम फडनवीस ने की मुलाकात (NCP leaders met with CM Fadnavis)
महाराष्ट्र के दिवंगत डिप्टी सीएण अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा MP सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद NCP नेताओं ने महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. वह आज महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के तौर पर शपथ लेंगी.
एनसीपी के बड़े नेता शनिवार यानी आज (31 जनवरी, 2026) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निवास वर्षा बंगलों पहुंचे. इन नेताओं ने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सुनेत्रा पवार के नाम का पत्र सीएम को दिया. यही पत्र शाम के शपथग्रहण के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा.