Live
Search
Home > देश > महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा पवार ने ली शपथ

महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा पवार ने ली शपथ

Sunetra Pawar: महाराष्ट्र के दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.

Written By: Sohail Rahman
Last Updated: 2026-01-31 17:37:22

Mobile Ads 1x1

Sunetra Pawar: महाराष्ट्र के दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इससे पहले सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसको लेकर सुबह से ही कई खबरें सामने आ रही है.

सुनेत्रा पवार को NCP विधायक दल का नेता चुना गया. NCP नेता दिलीप वलसे पाटिल ने इस पद के लिए सुनेत्रा पवार का नाम प्रस्तावित किया और मंत्री छगन भुजबल सहित अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. इससे सुनेत्रा के महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है.

शरद पवार शपथ ग्रहण समारोह में नहीं हुए शामिल (Sharad Pawar did not attend the oath-taking ceremony)

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहे. शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने सबसे पहले अपने पति और महाराष्ट्र के दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजित पवार की तस्वीर के सामने झुककर नमन किया और फिर उसके बाद मंच पर चढ़कर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी के संस्थापक शरद पवार शामिल नहीं हुए.



NCP नेता ने लगाए ‘अजित दादा अमर रहे’ के नारे (The NCP leader chanted slogans of ‘Ajit Dada Zindabad’ (Long live Ajit Dada))

जब NCP विधायक दल की नेता और दिवंगत डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने लोक भवन में महाराष्ट्र की डिप्टी CM के तौर पर शपथ ली तो इस दौरान NCP नेता ‘अजित दादा अमर रहें’ के नारे लगा रहे थे.

शरद पवार ने सुबह दिया था चौंकाने वाला बयान (Sharad Pawar had given a surprising statement in the morning)

जब ये जानकारी सामने आई कि सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली है तो इसको लेकर शरद पवार ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस शपथ ग्रहण समारोह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस बारे में उनसे कोई सलाह भी नहीं ली गई थी. इस बीच, शरद पवार ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट 12 तारीख को एक साथ आएंगे.

सुनेत्रा पवार अब क्या फैसला लेंगी? (What decision will Sunetra Pawar make now?)

यह ध्यान देने वाली बात है कि अजीत पवार की मौत के बाद NCP के दोनों गुटों के कई नेताओं ने भी दोनों गुटों के एक होने की इच्छा जताई है. हालांकि, अब जब सुनेत्रा पवार को पार्टी नेता चुन लिया गया है, तो उन्हें पार्टी से जुड़े सभी फैसले लेने का अधिकार भी मिल गया है. अब, NCP के इन दोनों गुटों के विलय के बारे में आधिकारिक फैसला सिर्फ सुनेत्रा पवार ही ले सकती हैं. अब उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सुनेत्रा पवार क्या फैसला लेंगी? क्या NCP के दोनों गुट एक होंगे? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले दिनों मे ही मिल पाएगा. 

सुनेत्रा पवार लेंगी Maharashtra Deputy CM की शपथ, राजभवन में समारोह की तैयारियां शुरू, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम

MORE NEWS