India News (इंडिया न्यूज), SRH vs LSG: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला बुधवार (8 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने बिना विकेट गवाए जीत लिया। इस मुकाबले में टॉस जीत कर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से दिए गए 166 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना कोई विकेट गवाए 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत ख़राब रही। पारी के तीसरे ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (2 रन) पवेलियन लौट गए। उसके बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस (3 रन) पांचवें ओवर में आउट हो गए। उसके बाद कप्तान के एल राहुल (29 रन) और क्रुणाल पांड्या (24 रन) ने पारी को संभाला। वहीं आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन (48 रन*) और आयुष बदोनी (55 रन*) ने तेजतर्रार पारी खेल टीम का स्कोर 165 रन पहुंचाया। वहीं हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट और पैट कमिंस ने 1 विकेट झटके।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 166 रन का लक्ष्य 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए हासिल कर लिया। इस दौरान हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रन की नवाबी पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी खेली। दोनों ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इतने कम ओवरों में इतना रन चेज करके आईपीएल में नया कृतिमान रच दिया है।
T20 World Cup 2024: यहां फ्री में देख सकते हैं टी20 विश्व कप-Indianews
White House Press Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को अपना…
Conversion of Religion: बिहार के बक्सर में बड़े पैमाने पर ईसाई मिशनरियों पर हिंदू युवक-युवतियों…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राजस्थान के टोंक जिले में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Baba Mahakal: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर अब बढ़ने लगा है, खासकर…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू…