होम / देश / सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की कर्नाटक हिजाब मामले में सुनवाई, पीठ ने सुरक्षित रखा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की कर्नाटक हिजाब मामले में सुनवाई, पीठ ने सुरक्षित रखा फैसला

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 22, 2022, 3:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट ने पूरी की कर्नाटक हिजाब मामले में सुनवाई, पीठ ने सुरक्षित रखा फैसला

Supreme Court on Karnataka Hijab

Supreme Court on Karnataka Hijab: कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई आज पुरी कर ली है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस हेमंत गुप्ता की पीठ ने 10 दिनों तक की सुनवाई की है। कर्नाटक हाईकोर्ट से 15 मार्च को आए आदेश को सुप्रीम कोर्ट में 20 ज्यादा याचिकाकर्ताओं ने चुनौती दी थी।

हिजाब की अनिवार्यता का इस्लाम में जिक्र नहीं

आपको बता दें कि अपना फैसला सुनाते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा था कि ड्रेस कोड को शैक्षणिक संस्थान में फॉलो करना जरूरी है। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं होगी। अदालत ने यह भी कहा था कि हिजाब की अनिवार्यता का इस्लाम में कोई जिक्र नहीं है।

अनुशासनएकता के लिए ड्रेस कोड जरूरी

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को कर्नाटक सरकार की तरफ से यह कहा गया था कि हिजाब प्रतिबंध विवाद में राज्य सरकार ने किसी भी धार्मिक पहलू को नहीं छुआ है और यह बैन केवल क्लास तक ही सीमित है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने राज्य सरकार की ओर से पहले ये दलील पेश की थी कि ड्रेस कोड का अनुशासन और एकता के लिए बेहद जरूरी है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता के वकील ने इस दलील का विरोध करते हुए कहा था कि छात्र कोई सेना के जवान नहीं हैं। जो उनसे ड्रेस कोड का पूरी तरह पालन करवाना अनिवार्य हो।

Alos Read: मेक्सिको में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, 6.8 मापी गई तीव्रता

Tags:

Hindi NewsIndia newsKarnatakaKarnataka High Courtsupreme court

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT