होम / Preeti Chandra: प्रीति चंद्रा को नहीं मिलेगी जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Preeti Chandra: प्रीति चंद्रा को नहीं मिलेगी जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Roshan Kumar • LAST UPDATED : June 16, 2023, 2:21 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Preeti Chandra, दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व यूनिटेक प्रमोटर संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा (Preeti Chandra) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर नोटिस जारी किया। ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में दिए अपनी याचिका में प्रीति चंद्रा पर दिए दिल्ली एचसी के आदेश को चुनौती दी थी।

  • ईडी ने चुनौती दी थी
  • एचसी ने जमानत दी थी
  • फंड इकट्ठा करने का आरोप

हिमा कोहली और राजेश बिंदल की अवकाश पीठ ने प्रीति चंद्रा को जमानत देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। अदालत ने प्रीति चंद्रा से दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा। प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में प्रीति चंद्रा को जमानत देने के फैसले को चुनौती दी थी।

बुधवार को मिली जमानत

दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में यूनिटेक के पूर्व प्रमोटर संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा को बुधवार को जमानत दे दी। हालांकि, ईडी के वकील के अनुरोध पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि आदेश शुक्रवार तक प्रभावी नहीं हो सकता है क्योंकि ईडी को इसे चुनौती देनी है।

फंड इकट्ठा करने का आरोप

ईडी ने पिछले साल यूनिटेक ग्रुप के संस्थापक रमेश चंद्र, प्रीति चंद्रा (संजय चंद्रा की पत्नी) और कार्नौस्टी ग्रुप के राजेश मलिक को हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए घर खरीदारों से फंड इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि, ईडी के मुताबिक, जिस मकसद के लिए रकम इकट्ठी की गई थी उसका इस्तेमाल नहीं किया गया।

ट्रायल कोर्ट से भी नहीं मिली

प्रीति चंद्रा को नवंबर 2022 में ट्रायल कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। ईडी के अनुसार, यूनिटेक लिमिटेड ने आवास परियोजनाओं के लिए घर खरीदारों से पैसा लिया था। रमेश चंद्र यूनिटेक लिमिटेड के अध्यक्ष हैं वही सह-आरोपी अजय चंद्रा और संजय चंद्रा कंपनी के निदेशक हैं।

यह भी पढ़े-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT