ADVERTISEMENT
होम / देश / सुप्रीम कोर्ट ने किया कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की SIT जांच याचिका पर सुनवाई करने से इंकार, दी ये सलाह

सुप्रीम कोर्ट ने किया कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की SIT जांच याचिका पर सुनवाई करने से इंकार, दी ये सलाह

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : September 19, 2022, 1:45 pm IST
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट ने किया कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की SIT जांच याचिका पर सुनवाई करने से इंकार, दी ये सलाह

Supreme Court

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने साल 1989 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को लेकर एसआईटी से जांच कराने वाली मांग की याचिका पर आज सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। नरसंहार में मारे गए टीका लाल टपलू के बेटे आशुतोष टपलू ने कोर्ट में इस याचिका को दायर किया था। लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। जिसके बाद आशुतोष टपलू ने सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर याचिका वापस ले ली है।

उपयुक्त मंच पर करें मांग- सुप्रीम कोर्ट

आपको बता दें कि नरसंहार में मारे गए टीका लाल टपलू के बेटे आशुतोष टपलू की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करते हुए कहा कि उपयुक्त मंच पर यह मांग करें। कश्मीर में हुए नरसंहार के दौरान टीका लाल टपलू की जेकेएलएफ के आतंकियों ने निर्दयी हत्या कर दी थी। दायर की गई याचिका में कहा गया है कि32 साल बीत चुके हैं, लेकिन परुजनों को ये पता भी नहीं है कि मामले में किस तरह की जांच हुई है। एफआईआर की कॉपी भी अभी तक परिवार को नहीं मिली है।

एसआईटी जांच को लेकर की मांग  

साल 1984 सिख नरसंहार के तीन दशक बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच के लिए गठित एसआईटी का भी हवाला दिया। इसके साथ ही टपलू की हत्या की एसआईटी जांच की भी मांग की। अदालत ने इस पर कहा कि इससे पहले हमने मिलती-जुलती याचिका को खारिज किया है। इसीलिए अब इसे नहीं सुन सकते हैं।

Also Read: UP Vidhan Sabha: पदयात्रा के दौरान सड़क पर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, पुलिस के रूट बदलने पर जताई नाराजगी

Tags:

Hindi NewsIndia newsKashmiri Panditssupreme court

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT