ADVERTISEMENT
होम / देश / Suresh Gopi: केंद्रीय मंत्री ने इंदिरा गांधी को बताया 'भारत की माता', केरल के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कही यह बात-Indianews

Suresh Gopi: केंद्रीय मंत्री ने इंदिरा गांधी को बताया 'भारत की माता', केरल के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कही यह बात-Indianews

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 15, 2024, 6:28 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Suresh Gopi: केंद्रीय मंत्री ने इंदिरा गांधी को बताया 'भारत की माता', केरल के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कही यह बात-Indianews

Suresh Gopi

India News(इंडिया न्यूज), Suresh Gopi: केंद्रीय मंत्री और केरल से भारतीय जनता पार्टी के पहले लोकसभा सांसद सुरेश गोपी ने कथित तौर पर इंदिरा गांधी को ‘भारत की मां’ कहा है। अभिनेता से नेता बने इस शख्स ने केरल के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण को ‘साहसी प्रशासक’ कहा ।

करुणाकरण को बताया राजनीतिक गुरु

सुरेश गोपी ने करुणाकरण और एक अन्य पूर्व सीएम ईके नयनार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ भी बताया। भाजपा नेता ने करुणाकरण के निर्वाचन क्षेत्र त्रिशूर में उनके स्मारक ‘मुरली मंदिरम’ का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की।

पत्रकारों से किया यह आग्रह

दरअसल, गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार को लगभग 75,000 मतों के अंतर से हराकर त्रिशूर में जीत हासिल की थी। करुणाकरण के बेटे के मुरलीधरन चुनाव मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे।

पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि गोपी ने पत्रकारों से टिप्पणी में कोई राजनीतिक अर्थ न जोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने ‘गुरु’ को श्रद्धांजलि देने के लिए स्मारक पर आए थे।

इंदिरा गांधी को कहा भारत की माता

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ई.के. नयनार और उनकी पत्नी शारदा टीचर की तरह ही उनके भी करुणाकरण और उनकी पत्नी कल्याणीकुट्टी अम्मा से संबंध थे। सुरेश गोपी ने इंदिरा गांधी को ‘भारत की माता’ कहा पर्यटन और पेट्रोलियम राज्य मंत्री गोपी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘भारत की माता’ कहा और करुणाकरण को “राज्य में कांग्रेस पार्टी का पिता” करार दिया।

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की अदालती कार्यवाही का वीडियो हटाएं, दिल्ली HC का सुनीता केजरीवाल को आदेश -IndiaNews

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि करुणाकरण को ऐसी उपाधि देना केरल में कांग्रेस के संस्थापकों या सह-संस्थापकों का अपमान नहीं है। करुणाकरण की प्रशंसा करते हुए गोपी ने दिवंगत कांग्रेस नेता को अपनी पीढ़ी का “साहसी प्रशासक” बताया।

गोपी ने अपने पद से इस्तीफा को लेकर दिया था बयान

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ऐसी खबरें आईं कि गोपी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि, उन्होंने उन मीडिया रिपोर्टों को ‘बेहद गलत’ बताया, जिसमें कहा गया था कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से ‘बाहर निकलने’ की कोशिश कर रहे हैं।

गोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, “कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह पूरी तरह गलत है। मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में शामिल होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।”

Tags:

Suresh Gopi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT