दिल्ली BJP ने X पर पोस्ट की जानकारी
सांसद एवं प्रदेश मंत्री सुश्री बांसुरी स्वराज जी के पिताजी श्री स्वराज कौशल जी का आज 4 दिसम्बर, 2025 को निधन हो गया है।
उनका अंतिम संस्कार आज 4 दिसम्बर, 2025 को सायं 4.30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जायेगा।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 4, 2025
स्वराज कौशल कौन थे?
स्वराज कौशल का जन्म 12 जुलाई, 1952 को हुआ था, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. फिर उन्होंने लॉ की प्रैक्टिस शुरू की. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील के तौर पर पहचान मिली। उन्होंने छह साल तक राज्यसभा MP के तौर पर काम किया और मिजोरम के गवर्नर भी रहे, इस तरह वे गवर्नर का पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने. उन्होंने 1975 में सुषमा स्वराज से शादी की. वहीं 2000 से 2004 तक सुषमा और स्वराज दोनों हीं राज्यसभा में MP रह चुके हैं.
सुषमा स्वराज के पति और बांसुरी स्वराज के पिता
स्वराज कौशल की पत्नी, सुषमा स्वराज, BJP की जानी-मानी नेता थीं. उन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी की लीडरशिप वाली NDA सरकार में विदेश मंत्री के तौर पर काम किया. अगस्त 2019 में सुषमा स्वराज का निधन हो गया. सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. अभी, स्वराज कौशल और सुषमा स्वराज की बेटी, बांसुरी स्वराज, BJP की नेता और दिल्ली से MP हैं.