India News (इंडिया न्यूज), Sushruta Awards: अयुष्मान योजना के बारे में बताते हुए लाभार्थी ने कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड ना होता तो मैं मर जाता। लाभार्थी ने आगे कहा, ‘आयुष्मान कार्ड से योजना से ऐसा फ्री में हो जाएगा मुझे यह नहीं होता तो मेरी जान चली जाती। आयुष्मान कार्ड है तो आपका इलाज नहीं रुकने देगा।
बता दें कि देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) का डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मेडिकली स्पीकिंग’ (Medically Speaking) आज आठ फरवरी को देश में अपनी तरह का पहला हेल्थ कॉन्क्लेव ‘सुश्रुत अवॉर्ड्स’ (Sushutra Awards) आयोजित करने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने मुझे आयुष्मान कार्ड दिया। जिसके बाद मेरा इलाज संभव हो पाया। उन्होंने कहा इस चीज का प्रधानमंत्री जी को योगी जी को धन्यवाद देता हूं दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं मैं आज आयुष्मान कार्ड की वजह से जिंदगी की जंग जीत पाया मेरा ट्रीटमेंट नहीं रुक।
क्या है कॉन्क्लेव का उद्देश्य
दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने जा रहे इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य अंत्योदय और सेवाधारियों का सम्मान करना है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया इस कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे। सुबह दस बजे से होने जा रहे इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ‘न्यूजएक्स’ (NewsX) और ‘इंडिया न्यूज’ (India News) पर किया जाएगा।
Also Read:
- Gokulpuri metro station: दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का हिस्सा गिरा
- Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानें वजह