Live
Search
Home > देश > नई ट्रेन स्‍वर्ण नगरी एक्‍सप्रेस,‌ अब दिल्‍ली से जैसलमेर 12 घंटे में, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, जानिए किराया, शेड्यूल!

नई ट्रेन स्‍वर्ण नगरी एक्‍सप्रेस,‌ अब दिल्‍ली से जैसलमेर 12 घंटे में, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज, जानिए किराया, शेड्यूल!

Swarn Nagari Express: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को स्‍वर्ण नगरी एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद अब यात्री दिल्ली से जैसलमेर मात्र 12 घंटे में पहुंच सकेगी. ऐसे में आइए जानें ट्रेन का किराया कितना है यह कहां-कहां रुकेगा.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-30 16:22:20

Delhi to Jaisalmer New Train Swarn Nagari Express: अगर आप भी दिल्ली से जैसलरमेर जाने की सोच रहें है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल रेलवे ने शनिवार को नई ट्रेन स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस शुरू की है, जो कि रात को चलेगी और सुबह-सुबह आपको आपके गंतव्य तक पहुंचा देगी. केद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है और रवाना किया है. इस दौरान लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. सभी ने गर्मजोशी से तालियां बजाई और ढोल-नगाड़ों पर नाचते दिखें. ऐसे में आइए जानें ट्रेन का किराया कितना है यह कहां-कहां रुकेगा. 

इस टाइमिंग पर चलेगी ट्रेन

अब बात करते है सबसे अहम चीज की जो है कि ट्रेन कहां से चलेगी और कब कहां पहुंचेगी, तो बता दें कि ट्रेन जैसलमेर से शाम 7 बजे के आसपास रवाना होगी और अगली सुबह 7 बजे दिल्ली शकूर बस्ती पहुंचेगी. मतलब की 12 घंटों में आप अपने गंतव्य पर बिना किसी देरी के होंगे. जिसके बाद वापसी में ट्रेन दिल्ली से शाम 8 बजे निकलेगी और सुबह 8 बजे तक जैसलमेर पहुंच जाएंगी. इस बीच यह ट्रेन करीब 12 से 13 जगह रुकेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन रामदेवरा, जोधपुर, डेगाना, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी. किराया सस्ता है, स्लीपर का किराया ₹500 से कम और 3AC का किराया ₹1,300 से शुरू होता है. इसका मतलब है कि यह हवाई यात्रा से 6-7 गुना सस्ता है. यह टूरिस्ट, बिजनेसमैन, काम करने वाले प्रोफेशनल और मिलिट्री वालों के लिए एक बड़ा तोहफा है.

140 करोड़ की लागत से बना स्टेशन

जैसलमेर स्टेशन भी ₹140 करोड़ की लागत से बना है, जो एयरपोर्ट जैसा चमकता है. रेल मंत्री ने दूसरा एंट्रेंस और कोचिंग डिपो जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि जयपुर, मुंबई और अहमदाबाद के लिए नई ट्रेनें जल्द शुरू की जा सकें. राजस्थान को इस साल रेलवे के लिए ₹10,000 करोड़ का बजट मिला है, जबकि 2014 से पहले यह हर साल सिर्फ़ ₹680 करोड़ थामं. त्री ने कहा कि यह सिर्फ़ एक ट्रेन नहीं है, बल्कि जैसलमेर के सुनहरे भविष्य की शुरुआत है. आज शाम जब गोल्डन सिटी एक्सप्रेस ने सीटी बजाई, तो सबकी आँखों में एक ही चमक आ गई कि उनका शहर अब सच में गोल्डन सिटी बनने वाला है.

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?