इस टाइमिंग पर चलेगी ट्रेन
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
140 करोड़ की लागत से बना स्टेशन
जैसलमेर स्टेशन भी ₹140 करोड़ की लागत से बना है, जो एयरपोर्ट जैसा चमकता है. रेल मंत्री ने दूसरा एंट्रेंस और कोचिंग डिपो जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि जयपुर, मुंबई और अहमदाबाद के लिए नई ट्रेनें जल्द शुरू की जा सकें. राजस्थान को इस साल रेलवे के लिए ₹10,000 करोड़ का बजट मिला है, जबकि 2014 से पहले यह हर साल सिर्फ़ ₹680 करोड़ थामं. त्री ने कहा कि यह सिर्फ़ एक ट्रेन नहीं है, बल्कि जैसलमेर के सुनहरे भविष्य की शुरुआत है. आज शाम जब गोल्डन सिटी एक्सप्रेस ने सीटी बजाई, तो सबकी आँखों में एक ही चमक आ गई कि उनका शहर अब सच में गोल्डन सिटी बनने वाला है.