T20 World Cup 2022 का आगाज हो चुका है ऐसे में आज वो मुकाबला होने वाला है जिसका इंतजार ना सिर्फ भारत के क्रिकेट फैंस को था बल्कि पूरे दुनिया के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थें. बता दें भारत का सामना पाकिस्तान से होना है. इस ब्लॉकबस्टर मैच में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे.
बता दें आईसीसी टी20 रैंकिंग के हिसाब से भारती टीम वर्तमान में शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है. भारत ने अपने हालिया पांच टी20 मैचों में से चार में जीत हासिल की है. उसने आधिकारिक रूप से दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लिया. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 6 रन से मैच जीता, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ गेम बारिश के कारण रद्द हो गया.
दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी अपने हाल के पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से चार में जीत हासिल की. पाकिस्तान ने दो अभ्यास मैच भी खेले जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेम में उसे 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इन दोनों टीमों ने अब तक इस प्रारूप में एक दूसरे के खिलाफ 11 मैच खेले हैं. जहां भारत ने 8 मैच जीते वहीं पाकिस्तान 3 जीत हासिल करने में सफल रहा. रविवार को इन दोनों पक्षों के बीच एक और हाई वोल्टेज मैच होने की उम्मीद है.
यदि पिच की बात करें तो मेलबर्न की पिच बल्ले और गेंद दोनों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है. मुकाबले की शुरुआत में गेंदबाजों को उछाल मिल सकता है. हालांकि यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. भारत ने यहां चार टी20 मैच खेले हैं जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. इस दौरान भारत को दो बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच बेनतीजा है. पाकिस्तान ने केवल एक बार मेलबर्न में खेला है, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था.
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान:
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), हैदर अली, मोहम्मद नवाज, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद, आसिफ अली, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
ये भी पढ़ें – दिवाली के बाद बहुत ज्यादा खराब हो सकती है दिल्ली की आबोहवा, सफर ने दी चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…
India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…
Boxing Day Test History: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करने…
Meaning of dreams about having Physical Relation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शारीरिक संबंध…