इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Taliban Minister Zabiullah Mujahid says भारत की अफगानिस्तान मामले में कूटनीतिक पहल रंग लाई है। तालिबान ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को साफ तौर पर कह दिया है कि वह उससे दोस्ती के चक्कर में भारत से अपने रिश्ते नहीं बिगाड़ सकता।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता व उप सूचना और संस्कृति मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद (zabiullah mujahid) ने कहा कि तालिबान भारत समेत इस पूरे क्षेत्र के देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहता है। तालिबान की ओर से पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Pak NSA) मोइद यूसुफ के साथ बातचीत के दौरान उन्हें साफ तौर पर क्लिर कर दिया गया है कि तालिबान एक देश के अनुरोध पर दूसरे देश के साथ अपने रिश्ते खराब नहीं करेगा।
मोइद यूसुफ ने कुछ समय पहले अफगानिस्तान का दौरा किया था। गौरतलब है कि इससे पहले इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान की सिफारिश पर तालिबान भारत के साथ दोस्ताना रिश्ते नहीं रखेगा। जबीउल्ला मुजाहिद ने इन सभी अटकलों पर अब विराम लगा दिया है। पाकिस्तानी एनएसए ने अफगानिस्तान यात्रा से ठीक पहले पाकिस्तान में टीटीपी को बढ़ावा देने के लिए भारत के खिलाफ निराधार आरोप भी लगाए थे। विशेषज्ञों ने भी तालिबान के पाकिस्तान को लेकर रुख पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
जबीउल्ला मुजाहिद (zabiullah mujahid) ने दावा किया कि भूतकाल में पाकिस्तान के साथ इसलिए अच्छे रिश्ते नहीं बन पाए क्योंकि दुष्प्रचार के कारण अधिकारी नहीं चाहते थे। उन्होंने पाकिस्तान से अनुरोध किया कि वे क्षेत्र के अन्य देशों के साथ समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ें। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि तालिबान सरकार डूरंड लाइन पर चीजों को सुचारू करने के लिए पाकिस्तान के साथ समन्वय करने को तैयार हो गई है। डूरंड लाइन पर हाल ही में ही दोनों ही ओर से गोलाबारी हुई थी और काफी तनाव बढ़ गया था। इसी तनाव को कम करने और तालिबान को मनाने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अफगानिस्तान गए थे।
भारत ने हाल ही में अफगानिस्तान के लिए 50 हजार टन गेहूं भेजने का ऐलान किया है। पाकिस्तान के रास्ते गेहूं की खेप अफगानिस्तान जाएगी। गौरतलब है कि युद्ध के कारण अफगानिस्तान में हालात खराब हैं और वहां अनाज की किल्लत है। अगले हफ्ते भारत अफगानिस्तान गेहूं भेजना शुरू कर देगा।
भारत की इस तरह की मदद की नीति भी अफगानिस्तान से रिश्ते प्रगाढ़ करने में रगं लाई है। अफगानिस्तान के लिए विकास सहायता के रूप में भारत के 2022-23 के बजट में 200 करोड़ रुपए के आवंटन का भी ऐलान किया है। अफगानिस्तान ने इसका स्वागत करते हुए कहा है कि यह कठिन समय में अफगानिस्तान के लोगों का समर्थन करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
India News (इंडिया न्यूज),Prayagraj Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महाकुंभ से…
Allu Arjun Summoned By Police: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2:…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
Delhi Weather Latest Update: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…