ADVERTISEMENT
होम / देश / तामिलनाडु: जल्लीकट्टू खेल के दौरान 14 वर्षीय लड़के की मौत,  पेट पर चढ़ा सांड

तामिलनाडु: जल्लीकट्टू खेल के दौरान 14 वर्षीय लड़के की मौत,  पेट पर चढ़ा सांड

BY: Suman Saurabh • LAST UPDATED : January 22, 2023, 12:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

तामिलनाडु: जल्लीकट्टू खेल के दौरान 14 वर्षीय लड़के की मौत,  पेट पर चढ़ा सांड

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू फेस्टिवल(Jallikattu Festival) देखने आए एक14 वर्षीय लड़के की सांड के चपेट में आ जाने से मौत हो गई है।

चेन्नई। तमिलनाडु में जल्लीकट्टू फेस्टिवल(Jallikattu Festival) देखने आए एक14 वर्षीय लड़के की सांड के चपेट में आ जाने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चा रिश्तेदारों के साथ खेल देखने आया था। इसी दौरान अनियंत्रित सांड ने बच्चे के उपर छलांग लगा दी। सांड का पैर बच्चे की पेट पर पड़ने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना धर्मपुरी की है। कार्यक्रम थाडांगम गांव में आयोजित किया गया था। इस साल जल्लीकट्टू के दौरान यह चौथी मौत है। मृतक लड़के का नाम गोकुल बताया जा रहा है।

अब तक 60 से ज्यादा हुए लोग घायल 

बता दें कि खेल के दौरान सुरक्षा को देखते हुए 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जगह-जगह बैरीकेड लगाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जल्लीकट्टू के आयोजन के दौरान बैल और खेल में भाग लेने वाले सभी लोग सुरक्षित रहें। साथ ही दर्शकों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है। हालांकि इस बावजूद खेल के दौरान घायल होने के खबर लगातार आ रही है। पिछले दिनों मदुरै के अवानियापुरम इलाके में करीब 60 लोग घायल हो गए। इनमें से 20 गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें राजाजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मदुरै के जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने बताया कि सामान्य रूप से घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बता दें कि, जल्लीकट्टू दक्षिण भारत में पोंगल उत्सव के वक़्त खेला जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT