CBI Investigation on Thalapathy Vijay: साउथ के सुपरस्टार और टीवीके प्रमुख थलपति विजय से सीबीआई पूछताछ शुरू हो गई है. रविवार को ही विजय एक विशेष विमान से चेन्नई से दिल्ली पहुंच चुके हैं. इससे पहले भी सीबीआई उनसे 12 जनवरी को लगभग 6 घंटे पूछताछ कर चुकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि आज की पूछताछ भी काफी लंबी चल सकती है. बता दें कि 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में एक रैली आयोजित की गई थी, जिसे विजय संबोधित करने वाले थे. इस रैली में भगदड़ हो गई थी और इस हादसे में 41 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था और राजनीतिक आयोजनों को लेकर गंभीर सवाल उठे थे.
भीड़ बढ़ने के कारण हुई भगदड़
सूत्रों की मानें, तो सीबीआई की जांच का फोकस इस बात पर होगा कि कार्यक्रम में 7 घंटे की देरी क्यों हुई थी. एजेंसी का मानना है कि रैली तय समय पर शुरू नहीं हुई थी, इसके कारण भीड़ लगातार बढ़ती गई. शुरुआत में इस कार्यक्रम में लगभग 10 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान था. वहीं 7 घंटे की देरी होते-होते ये संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई और हालात बेकाबू हो गए.
पूछताछ का फोकस
इसके अलावा सीबीआई का मानना है कि टीवीके कार्यकर्ताओं और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय की कमी थी. इसके साथ ही सीबीआई भीड़ नियंत्रण के इंतजाम और विजय के विशेष रूप से मॉडिफाइड प्रचार वाहन की आवाजाही को भी खंगाल रही है. सीबीआई कोशिश कर रही है कि वो जान सकें कि वाहन की मूवमेंट के दौरान अव्यवस्था और बढ़ी, जिसके कारण भगदड़ की स्थिति बनी.
पोंगल के कारण टाली गई थी पूछताछ
बता दें कि इससे पहले 12 जनवरी 2026 को विजय थलपति से 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी. 13 जनवरी को उनसे दोबारा पूछताछ की जानी थी लेकिन 13 जनवरी को पोंगल का त्योहार होने के कारण विजय ने अनुरोध किया था कि इस मामले में पूछताछ को कुछ दिनों के लिए टाल दिया जाए. उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए पूछताछ को 19 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया था.
पिछली पूछताछ में क्या बोले विजय?
कहा जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ में विजय ने कहा था कि इस हादसे के लिए न तो वो जिम्मेदार हैं और न ही उनकी पार्टी. उन्होंने ये भी कहा था की हालात बिगड़ते देख वे वक्त से पहले वहां से निकल गए थे ताकि हालातों पर काबू पाया जा सके.