संबंधित खबरें
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
जिस टैंकर से जयपुर में मची तबाही…कैसे बचा उसका ड्राइवर? खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
महज 4 महीने में ही पति को खोने के बाद पत्नी ने स्पर्म सुरक्षित करने की रखी मांग, सुनकर उलझन में पड़ गए डॉक्टर, फिर इस तरह मानी महिला
शहरी विकास चुनौतियों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट: आवास और शहरी मामलों में समस्याएं
इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Target Killing Murder of 2 people in Srinagar-Pulwama: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का कहर जमकर जारी है। पिछले 11 दिन में आतंकियों ने 3 बड़े हमले किए हैं। जिससे लोग दहशत में है। वहीं आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बल और पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है। आज भी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को सबक सिखाया है। गैर कश्मीरी की हत्या होने से लोगों में डर का माहौल है। शनिवार भी आतंकवादियों ने दो गैर कश्मीरियों की गोली मारकर हत्या कर दी है।
आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में जमकर दहशत फैलाई जा रही है। आतंकी लगातार आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को आतंकवादियों ने पुराने श्रीनगर और पुलवामा में दो गैर-कश्मीरी लोगों का मर्डर कर दिया। पहले पुराने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक गोलगप्पे बेचने वाले को गोली मारी। मृतक अरविंद कुमार बिहार का रहने वाला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद अरविंद कुमार को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक के सिर में गोली मारी गई थी। Target Killing Murder of 2 people in Srinagar-Pulwama
आतंकवादियों ने दूसरा हमला यूपी के सहारनपुर निवासी अगिर अहमद पर किया। सगिर को भी लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। इन दो बड़े हमलों के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश में शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने शनिवार को एक बार फिर बाहरी नागरिकों की हत्या कर दी।
आतंकियों ने श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के एक रेहड़ीवाले को गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उसे श्रीनगर के रटऌर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारे गए व्यक्ति का नाम अरविंद कुमार साह है। वह बिहार के बांका जिले का रहने वाला है। Target Killing Murder of 2 people in Srinagar-Pulwama
श्रीनगर में 7 अक्टूबर को आतंकवादियों ने स्कूल में घुसकर दो टीचर्स की हत्या कर दी थी। करने वाले दोनों शिक्षक का आइडी कार्ड चेक करने के बाद आतंकवादियों ने उन्हें मारा था। मरने वालों में प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चांद शामिल थे। सुपिंदर सिख समुदाय से संबंधित और दीपक चांद कश्मीरी पंडित थे। दोनों श्रीनगर के अलोचीबाग के निवासी थे। Target Killing Murder of 2 people in Srinagar-Pulwama
प्रसिद्ध फार्मासिस्ट माखनलाल बिंद्रू को आतंकियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी थी। वह श्रीनगर के इकबाल पार्क के रहने वाले थे। 68 साल के बिंद्रू ने 90 के दशक में भी कश्मीर नहीं छोड़ा था। आतंकवादियों ने दूसरे राज्य के लोगों से कश्मीरियों का रोजनगार न छीनने की धमकी दी थी। इस हमले के 1 घंटे बाद ही आतंकवादियों ने अवंतीपोरा के हवला इलाके में बिहार के वीरेंद्र पासवान को मार डाला था। वीरेंद्र भेलपुरी और गोलगप्पे का ठेला लगाते थे।
Read More: Dead Body of a JCO and Jawan Recovered : एक जेसीओ और जवान का शव बरामद, अब तक पुंछ मुठभेड़ में नौ शहीद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.