इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Tata Motors This Month) : इस माह टाटा मोटर्स की कारों पर बंपर छूट मिल रही है। गौरतलब है कि देश की प्रमुख ऑटो मोबाइल कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स ग्राहकों को जबरदस्त छूट देने की पेशकश की है।

कंपनी अपने कुछ चुनिंदा कार और एसयूवी (SUVs) पर सितंबर माह में तगड़ा डिस्काउंट और अन्य बेनिफिट्स की पेशकश की है। ऐसे में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे है तो आप टाटा मोटर्स की गाड़ियों को भी देख सकते हैं। आईये जानते हैं कि टाटा मोटर्स किन- किन गाड़ियों पर छूट की ऑफर दी है।

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा मोटर्स एक्सचेंज बोनस के रूप में Harrier के सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक के छूट की पेशकश की है। वहीं, ग्राहक इस एसयूवी पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

टाटा सफारी (TATA Safari)

फ्लैगशिप एसयूवी सफारी ( Safari) पर कंपनी सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस आॅफर की है। हालांकि, कंपनी इस माह इस एसयूवी पर कोई कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है।

टाटा टिगोर सीएनजी (TATA Tigor CNG)

टाटा मोटर्स Tigor CNG पर कंपनी 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने हाल में इंट्री लेवल XM वैरिएंट को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी के XZ एवं XZ+ वैरिएंट पहले ही सीएनजी के साथ बाजार में मौजूद थे।

टाटा टिगोर (Tata Tigor)

वहीं बता करते हैं टाटा टिगोर सेडान कार की तो इसमें कंपनी 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। कंपनी सभी वैरिएंट्स पर इतने ही राशि का कैश डिस्काउंट दे रही है। Tigor के सभी वैरिएंट्स पर 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

टाटा टियागो (Tata Tiago)

टाटा मोटर्स Tigor की तरह टियागो (Tiago) पर भी 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस आॅफर कर रही है। सभी वैरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं,Tiago के सभी वैरिएंट्स पर तीन हजार रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में आपको वाहनों पर खरीदारी से पहले विचार अवश्य करना चाहिए।

Also Read : सावधान! Ransomware Attack कर हैकर्स कर रहे है पैसों की मांग

Also Read : ओप्पो जल्द लॉन्च करेगा अपनी नई OPPO Reno7 Series, लॉन्च से पहले सामने आई स्पेसिफिकेशन्स

Also Read : OnePlus 10 Pro के लीक्स में सामने आए कैमरा फीचर्स, जानिए क्या होगा ख़ास

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube