India News ( इंडिया न्यूज़ ) TATA Nexon Facelift waiting period : टाटा मोटर्स कंपनी ने 14 सितंबर को देश में नेक्सन एसयूवी का नया वेरिएंट को लॉन्च किया। बता दें, महज 1 महीने में इस कार की खूब बिक्री हुई। इस 5 सीटर कार में काफी उछाल देखने को मिला है। इस कार को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। अब इस कार की इतनी ज्यादा मार्केट में डिमांड बढ़ गई है की वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गई है। अगर आप इस कर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो जानिए इस कार की फीचर्स और कीमत…
जानिए फीचर्स
इस फेसलिफ्ट वर्जन के बेस वेरिएंट स्मार्ट में LED हेडलैंप मिलेंगे रिफ्लेक्टर के साथ और LED DRLs भी मिलेंगे,वहीं LED टेललैम्प्स भी मिलेंगे, 16 इंच के स्टील व्हील मिल ने वाले है। टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री भी मिलेगी। साथ ही 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे नॉटेबल फीचर भी ऑफर किए जाएंगे।
जानिए कीमत
इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपए से शुरू होंगी, जहां इसके टॉप वैरियंट को ग्राहक 14.11 लाख रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। इस बजट रेंज के भीतर मार्केट में अन्य कार्य भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें –
Car Care Tips: दिवाली में अपनी कार को ऐसे करें प्रोटेक्ट, ये सेफ्टी टिप्स है बड़ा दमदार
India vs Pakistan: भारत -पाक मैच में हो गया कमाल, इस OTT ऐप ने तोड़े व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड
Best Affordable Cars: इस नवरात्रि लाएं यह जबरदस्त गाड़ियां, कीमत के साथ फीचर्स भी है दमदार