संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
प्रभावित गांवों के 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आते सभी पशुओं की वैक्सीनेशन करवाई
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
राज्य के कुछ जिलों में पशुआें में मुंह-खुर की बीमारी के फैलने की रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते हुए पंजाब के पशु पालन विभाग द्वारा पशु माहिरों और डॉक्टरों की टीमों को तत्काल तौर पर प्रभावित जिलों में तैनात कर दिया गया है। प्रभावित गांवों के 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आते 100 प्रतिशत पशुधन की रिंग वैक्सीनेशन पूरी करवा ली गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पशु पालन विभाग के मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि रिपोर्टों के अनुसार पंजाब के लुधियाना, मोगा और श्री मुक्तसर साहिब जिलों में मुंह-खुर की बीमारी कुछेक पशुओं को हुई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी प्रभावित जिलों में मुंह-खुर की बीमारी की रोकथाम के लिए रिंग वैक्सीन की 81 हजार खुराकें बांटीं गई थीं। बाजवा ने बताया कि वह निजी तौर पर रोजाना प्रभावित जिलों से रिपोर्ट ले रहे हैं।
बाजवा ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में मुंह-खुर टीकाकरण प्रोग्राम केंद्र सरकार की एनएडीसीपी स्कीम के अधीन चलाया जाता है जिसके अंतर्गत राज्य में मुंह-खुर की वैक्सीन केंद्र सरकार द्वारा ही दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत राज्य में पिछले साल 17 अक्टूबर, 2020 को मुंह-खुर टीकाकरण शुरू हुआ था जिस अधीन राज्य के सभी पशुधन की वैक्सीनेशन की जानी थी। उन्होंने बताया कि कुछ कारणों से वैक्सीन के सैंपल फेल होने के कारण वैक्सीन निश्चित मापदंडों पर खरी नहीं उतर सकी और केंद्र सरकार ने पशु पालन विभाग से यह वैक्सीन वापस ले ली गई थी और उनकी तरफ से यह कहा गया था कि नई वैक्सीन की उपलब्धता होने के बाद ही यह वैक्सीन दोबारा सप्लाई की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.