Technical Problem In Air India Flight: एयर इंडिया की हैदराबाद से दुबई जा रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते विमान की मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी की वजह से उसे मुंबई की तरफ मोड़ दिया गया। एयर इंडिया A320 विमान में 143 यात्री सवार थे। सुरक्षित रूप से फ्लाइट को लैंडकरने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Air India A320 aircraft VT-EXV operating AI-951 (Hyderabad-Dubai) carrying 143 passengers has been diverted to Mumbai due to the loss of yellow hydraulic system. The aircraft landed safely and is being towed to the bay. pic.twitter.com/LtU23qsbz7
— ANI (@ANI) December 17, 2022
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते नेपाल की राजधानी काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का टायर टेक ऑफ से पहले फट गया था। विमान में सभी यात्री और चालक मिलाकर 173 लोग सवार थे। काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए फ्लाइट पूरी तरह से तैयार थी। तभी अचानक से एक धमाका हुआ। जिसके बाद पता चला कि फ्लाइट का टायर फट गया है।
जिसकी जानकारी मिलने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। फिर सभी लोगों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि एयर इंडिया की इस उड़ान को इस घटना के बाद रद्द कर दिया गया था। स्थानीय समयानुसार विमान को 4:30 पर काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना होना था। जो कि फिर रद्द कर दी गई। विमान संख्या एआई 216 के रवाना होने से पहले टायर फटने की घटना की पुष्टि एयर इंडिया के एक ड्यूटी ऑफिसर ने की।
Also Read: आज दो पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 6800 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.