India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tejas Teaser Out : बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब फिल्म ‘तेजस’ आने वाले शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। कंगना रनौत की इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और इसी बीच इस फिल्म का नया टीजर रिलीज आउट हुआ है। कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का नया टीजर लोगों को खूब पंसद आ रहा है क्योंकि इसमें अयोध्या के एक बड़े मंदिर का जिक्र किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के टीजर में कंगना रनौत का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।

कंगना रनौत ने शेयर किया टीजर

हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस टीजर का वीडियो शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस को पता चलता है कि अयोध्या के मंदिर में आतंकी हमला होने वाला है। अब मंदिर में होने वाली पूजा और श्रद्धालुओं के बीच इस आतंकी साजिश को फेल करने की जिम्मेदारी कंगना रनौत के कंधों पर होती है। कंगना रनौत इस चुनौती को स्वीकार करती हैं और निकल पड़ती हैं। वहीं कंगना सभी लोगों को बचाते हुए दिखती है। करना का यह शानदार एक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत फिल्म ‘तेजस’ के अलावा फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। वहीं पिछली बार फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आई थीं। लेकिन इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। अब कंगना रनौत को अपनी फिल्म ‘तेजस’ और फिल्म ‘इमरजेंसी’ से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।

ये भी पढ़ें –

Google ने इन 2 ऐप्स को बताया खतरनाक, अगर आप भी यूज करते हैं इस कंपनी का स्मार्टफोन, तो अभी हो जाएं सावधान