Tejashwi Yadav: RJD के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद मीसा भारती मौजूद रहे. वही, सीआईडी की टीम पटना शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची है. एसआईटी टीम के मेंबर सीआईडी की टीम को तमाम चीजों की जानकारी दे रहे हैं. सबूत को प्रस्तुत किया जा रहा है.
एक नए युग का शुभारंभ!
श्री @yadavtejashwi जी बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष! @yadavtejashwi pic.twitter.com/BLFvzXJsJh
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) January 25, 2026
क्यों लिया गया ये फैसला?
लालू यादव की गिरती सेहत और बढ़ती उम्र को देखते हुए, पार्टी की पूरी लीडरशिप अब ऑफिशियली तेजस्वी यादव को ट्रांसफर कर दी गई है. इस नई ज़िम्मेदारी के साथ, तेजस्वी यादव अब पूरी तरह से इंडिपेंडेंट होंगे और नेशनल लेवल पर ऑर्गनाइज़ेशन के लिए सभी पॉलिसी और स्ट्रेटेजिक फैसले लेने में सक्षम होंगे.
राष्ट्रीय जनता दल की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग रविवार को हुई. RJD के विधायकों ने कहा कि मीटिंग ऑर्गनाइज़ेशनल चिंताओं को दूर करने के लिए बुलाई गई थी. हालांकि, इससे पहले, तेजस्वी यादव की बहन और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तेजस्वी यादव पर हमला किया था और उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाए थे.
मीटिंग में देश के मौजूदा हालात और पार्टी की आगे की स्ट्रैटेजी पर चर्चा होने की उम्मीद है. मीटिंग में 20 से ज़्यादा स्टेट प्रेसिडेंट और नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर, MLA, MLC और MP शामिल हुए.
असेंबली इलेक्शन के बाद RJD की बड़ी मीटिंग
असेंबली इलेक्शन के बाद यह RJD की पहली बड़ी मीटिंग है. मीटिंग में तेजस्वी यादव स्टेट असेंबली इलेक्शन में RJD के खराब परफॉर्मेंस पर एक रिपोर्ट के आधार पर लगभग 300 पार्टी नेताओं और वर्करों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.
RJD के स्टेट प्रेसिडेंट मंगनी लाल मंडल ने तेजस्वी को रिपोर्ट सौंप दी है. RJD के स्टेट प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी के पदों पर भी फैसला होने की उम्मीद है. नवंबर में हुए असेंबली इलेक्शन में हार के बाद तेजस्वी पहली बार शनिवार को पार्टी ऑफिस गए थे.
तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला
हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि नीतीश कुमार सरकार बनने के बाद वे 100 दिनों तक कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर नीतीश कुमार सरकार और BJP पर तीखा हमला किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, BJP नेता यह प्रोपेगैंडा फैला रहे हैं कि विदेश से छुट्टी मनाकर बिहार लौटने के बाद से क्राइम बढ़ गया है. JD(U) के प्रवक्ता और MLC नीरज कुमार ने तेजस्वी के चुप रहने की कसम की आलोचना करते हुए कहा कि जो ऐसी कसम भी नहीं खा सकता, वह पॉलिटिक्स का एनालिसिस करने के लायक नहीं है.