India News (इंडिया न्यूज), Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव प्रचार का अंतिम चरण जारी है। ऐसे में सभी पार्टियां अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के वादे-कसमें खा रही है। इसी क्रम में आज (मंगलवार) मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटीआर ने भी तेलंगाना की जनता से वादा किया है। हालांकि इस वादे को पार्टी के घोषणा पत्र में भी रखा है।
- एलपीजी सिलेंडर के दाम 400 रुपये
- महिलाओं को 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता
केसीआर के कई वादे
केटीआर ने कामारेड्डी में रोड शो को संबोधित करते हुए जनता से वादा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (बीआरएस) वापस सत्ता में आती है तो एलपीजी सिलेंडर के दाम 400 रुपये कर दिए जाएंगे। बता दें कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी इसे लिखा था। इसके साथ ही घोषणा पत्र में गरीब महिलाओं को 3,000 रुपये की वित्तीय सहायता, प्रत्येक बीपीएल परिवार के लिए 5 लाख रुपये का बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि और किसानों के लिए निवेश सहायता में वृद्धि जैसे कई वादे किए गए हैं।
तेलंगाना में ताबड़तोड़ रैलियां
बता दें की तेलंगाना में 119 सीटों पर चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होने हैं। जिसके लिए सारी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी के कई केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर जुटे हैं। इस चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार सभाएं कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस द्वारा भी ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है। एसे में अब 30 नवंबर को जनता तय करेगी कि किस पार्टी की मेहनत सफल हुई। बता दें कि इस Telangana Election 2023 के परिणाम 3 दिसंबर को अन्य चार चुनावी राज्यों (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम) के परिणाम के साथ घोषित किए जाएंगे।
Also Read:
- Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के काफी नजदीक पहुंचे ‘रैट-होल माइनर्स’, जानें लेटेस्ट अपडेट
- Bihar News: बिहार सरकार ने छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, हिन्दू त्योहारों की छुट्टियों को किया कम