India News(इंडिया न्यूज), Telangana Exit Poll 2023: तेलगांना में आज यानि 30 नवंबर को विधानसभा खत्म हुए। बता दें कि इस बार 63.94 फिसदी  मतदान  हुआ। वहीं इसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।  हालांकि, चुनाव खत्म होते ही प्रदेश में किसकी सरकार आने वाली है। इसको लेकर एग्जिट पोल सामने आ गए है।

आपको बता दें कि इससे पहले आज (गुरुवार) एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस और BRS के बीच जबरदस्त टक्कर देख रही है। हालांकि बीजेपी इस चुनाव में काफी पीछे है। तेंलगाना में PolStart पोल के मुताबिक कांग्रेस और BRS के बीच टक्कर है। बता दें कि कांग्रेस को यहां से 49-59, BRS को 48-58 वहीं बीजेपी को मात्र 5-10 सीटे मिलती दिख रही हैं।

वहीं, तेंलगाना में CNX पोल के मुताबिक कांग्रेस और BSR के बीच टक्कर है। बता दें कि कांग्रेस को यहां से 63-79, BRS को 41-47 और वहीं बीजेपी को मात्र 02-04 सीटे मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा Matrize पोल के मुताबिक कांग्रेस 58-68 और BRS- 46-56 सीटे मिल रही हैं। हालांकि बीजेपी यहां भी काफी पीछे है। बीजेपी को यहं से 4 से पांच सीटे मल रही है।

वहीं अगर Poll Of Polls की बात करें तो तो इसके अनुसार कांग्रेस और BSR के बीच टक्कर  दिख रही है। कांग्रेस को यहां से 60, BRS को 47 और वहीं बीजेपी को मात्र 6 सीटे मिलती दिख रही हैं।