Temple Vandalized in Pakistan आरोपी गिरफ्तार
इंडिया न्यूज़, कराची:
Hindu temple narayan mandir statues destroyed: मुसलिम बहुल पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। यहां लगातार कभी हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं तो कभी सिखों को निशाना बनाया जा रहा है। पहले भी पाकिस्तान में मंदिरों को (destroyed) निशाना बनाया जाता रहा है। इस बार एक फिर नारायणपुर के नारायण मंदिर पर कुछ लोगों ने हमला कर मूर्तियों को खंडित कर दिया।
पुलिस में शिकायत दर्ज Hindu temple Narayan mandir statues destroyed
Narayan mandir statues destroyed in pakistan karachi: पाकिस्तान में मंदिर पर हुए हमले के खिलाफ मुकेश नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मुहम्मद वलीद शब्बीर नाम का आदमी हाथ में हथौड़ा लेकर मंदिर में घुस गया और मंदिर परिसर में स्थापित मुर्तियों को तोड़ना (destroyed) शुरू कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार Narayan mandir statues destroyed in pakistan karachi
Narayan mandir statues destroyed in pakistan karachi: पाकिस्तान के वरिष्ठ पुलिस अफसर सरफराज नवाज ने बताया कि जिस शख्स ने(Hindu temple narayan mandir) मंदिर में तोड़फोड़ की थी उसकी पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिलते ही हमारी जवान मौके पर पहुंच गए और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
घटना के बाद फूटा हिंदुओं का गुस्सा Hindu temple narayan mandir
Narayan mandir statues destroyed in pakistan karachi: मंदिर (Hindu temple narayan mandir)में हुई तोड़फोड़ की जानकारी हिंदुओं को लगी तो अल्पसंख्यक समुदाए का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने इलाका थाना के सामने जाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान हिंदुओं ने सरकार और पुलिस से सुरक्षा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
Read More: Pakistani Intruder Piled Up लगातार दूसरे दिन घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने की विफल
Read More: Pakistani Drone Entered Punjab Again बीएसएफ ने बनाया शिकार
Connect With Us : Twitter Facebook