India News (इंडिया न्यूज), Agra-Lucknow Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भयावह एक्सीडेंट में, एक महिला का शव सड़क पर पड़ा होने के कारण कई कारों से कुचल गया। घटनास्थल के विचलित करने वाले दृश्यों में सड़क पर क्षत-विक्षत शरीर और चारों ओर कटे हुए अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे। कई गाड़ियों के चढ़ जाने से पूरे शरीर के अंग सड़क पर बिखर गया।
पुलिस बुलाए जाने से पहले सैकड़ों कारें शव के पास से गुजर गईं और कुछ ने उसे रौंद भी दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभी तक पीड़ित की पहचान नहीं कर पाई है। यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस के आने से पहले शव कितनी देर तक एक्सप्रेसवे पर पड़ा रहा। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
- Spanish Woman Gangrape: NCW प्रमुख ने भारत को असुरक्षित बताने के लिए अमेरिकी लेखक को लताड़ा, कही ये बात
- बेटे के सामने Ola Driver ने व्यक्ति पर किया हमला, सोशल मीडिया पर शेयर की पूरी घटना
- Jan Vishwas Maha Rally: ‘जन विश्वास महारैली’ में शामिल हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, पीएम मोदी को बताया ‘झूठ का राजा’