ADVERTISEMENT
होम / देश / Terrorist Attack Warning: मुंबई पुलिस को मिली आतंकी हमला करने की धमकी, हाजी अली दरगाह को किया गया अलर्ट

Terrorist Attack Warning: मुंबई पुलिस को मिली आतंकी हमला करने की धमकी, हाजी अली दरगाह को किया गया अलर्ट

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : November 4, 2022, 5:49 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Terrorist Attack Warning: मुंबई पुलिस को मिली आतंकी हमला करने की धमकी, हाजी अली दरगाह को किया गया अलर्ट

मुंबई पुलिस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल पर मुंबई के हाजी अली दरगाह पर आतंकी हमला करने की धमकी मिली है. इस कॉल के बाद ताड़देव पुलिस मौक़े पर पहुंची और हाजी अली दरगाह को अलर्ट कर दिया गया है. मौके पर एक बीडीडीएस और कॉन्वेंट वेन को भी रवाना किया गया. इस दौरान इलाके में एल एंड टी के प्रोजेक्ट साइट की जांच की गई. हालांकि, अभी तक टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है.

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने जब कॉलर को दोबारा कॉल किया तो उसका फोन बंद आ रहा था. कॉलर कौन था और कॉल के पीछे का कारण क्या था इसे लेकर भी जांच की जा रही है. अभी तक यह पता लग पाया है कि कॉल करने वाला व्यक्ति उल्हासनगर का है और वह दिमागी रूप से बीमार है. उसका इलाज भी चल रहा है. यह फोन बीते दिन 3 नवंबर को किया गया था.

इससे पहले 20 अगस्त को भी मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Mumbai Police Traffic Control) को आतंकी हमले की चेतावनी मिली थी. मुंबई के सीपी विवेक फनसालकर ने बताया था कि देर रात मुंबई में ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल को कुछ मैसेज मिले थे, जिसमें आतंक फैलाने की बात करते हुए धमकी दी जा रही थी.

इन संदेशों में पिछले उदयपुर और अमरावती में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए भारत में 26/11 के हमले जैसी घटना दोहराने की बात कही गई थी. संदेश में लिखा है कि यह नंबर ट्रेस करोगे तो यह बाहर का निकलेगा लेकिन, मुंबई में धमाका करने वाले लोग जल्द पहुंचने वाले हैं.

ये भी पढ़ें – AUS vs AFG T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 4 रनों से अफगानिस्तान को दी मात, सोमीफाइनल की दावेदारी बरकरार

Tags:

Hindi latest newsMumbai PoliceTerrorist attackआतंकवादी हमलामुंबई पुलिसहिंदी न्यूज़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT