Live
Search
Home > देश > दिल्ली में कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, तो मुंबई में सुरक्षा कवच तैयार; नए साल के लिए कितने तैयार हैं देश के मेट्रो सिटी

दिल्ली में कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, तो मुंबई में सुरक्षा कवच तैयार; नए साल के लिए कितने तैयार हैं देश के मेट्रो सिटी

New Year Security Arrangements in Delhi Mumbai: मुंबई में लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नरों की देखरेख में पूरे शहर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग बिना किसी डर या परेशानी के नया साल मना सकें.

Written By: Divyanshi Singh
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-31 10:51:02

New Year Security Arrangements in Delhi Mumbai: नए साल को लेकर दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. जहां दिल्ली के कई इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. वहीं मुंबई मुंबई पुलिस ने नए साल की रात के लिए बड़ा सुरक्षा कवच तैयार किया है. 10 अपर पुलिस आयुक्त, 38 पुलिस उपायुक्त, 61 सहायक पुलिस आयुक्त, 2,790 पुलिस अधिकारी,14,200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

कॉनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक

नए साल की शाम 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से कॉनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. यह रोक नए साल का जश्न खत्म होने तक जारी रहेगी. दिल्ली पुलिस, खासकर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल 2026 के जश्न के लिए ट्रैफिक जाम और दूसरी दिक्कतों से बचने के लिए ये तैयारियां की हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि कॉनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में वैलिड पास वालों के अलावा किसी भी गाड़ी के आने-जाने की इजाज़त नहीं होगी. 

ड्रिंक एंड ड्राइव पर होगा एक्शन

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, खासकर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नज़र रख रही है. ट्रैफिक पुलिस ने “ड्रिंक एंड ड्राइव” के खिलाफ एक खास कैंपेन शुरू किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रात में भी पुलिस की तैनाती दिख रही है. पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पूरे शहर के लिए खास इंतजाम

वहीं मुंबई में लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नरों की देखरेख में पूरे शहर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग बिना किसी डर या परेशानी के नया साल मना सकें.

17,000 से ज़्यादा पुलिस तैनात

मुंबई पुलिस ने 10 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 38 डिप्टी कमिश्नर, 61 असिस्टेंट कमिश्नर, 2,790 पुलिस ऑफिसर और 14,200 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शहर के सेंसिटिव और भीड़भाड़ वाले इलाकों में SRPF प्लाटून, QRT टीम, BDDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड), RCP प्लाटून और होम गार्ड तैनात किए गए हैं.

ब्लॉकेड, पेट्रोलिंग और फिक्स्ड पॉइंट अरेंजमेंट

31 दिसंबर की रात को मुंबईर के अलग-अलग हिस्सों में ब्लॉकेड लगाए जाएंगे. बड़े चौराहों, टूरिस्ट स्पॉट और पार्टी हॉटस्पॉट पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों में फिक्स्ड पॉइंट अरेंजमेंट किए जाएंगे ताकि समय रहते किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.

इमरजेंसी सिचुएशन में तुरंत मदद

मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और नए साल का स्वागत उत्साह और शांति से करें. किसी भी इमरजेंसी या मदद के लिए तुरंत 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

MORE NEWS

Home > देश > दिल्ली में कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, तो मुंबई में सुरक्षा कवच तैयार; नए साल के लिए कितने तैयार हैं देश के मेट्रो सिटी

दिल्ली में कनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक, तो मुंबई में सुरक्षा कवच तैयार; नए साल के लिए कितने तैयार हैं देश के मेट्रो सिटी

New Year Security Arrangements in Delhi Mumbai: मुंबई में लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नरों की देखरेख में पूरे शहर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग बिना किसी डर या परेशानी के नया साल मना सकें.

Written By: Divyanshi Singh
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2025-12-31 10:51:02

New Year Security Arrangements in Delhi Mumbai: नए साल को लेकर दिल्ली और मुंबई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. जहां दिल्ली के कई इलाकों में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. वहीं मुंबई मुंबई पुलिस ने नए साल की रात के लिए बड़ा सुरक्षा कवच तैयार किया है. 10 अपर पुलिस आयुक्त, 38 पुलिस उपायुक्त, 61 सहायक पुलिस आयुक्त, 2,790 पुलिस अधिकारी,14,200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

कॉनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक

नए साल की शाम 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से कॉनॉट प्लेस में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. यह रोक नए साल का जश्न खत्म होने तक जारी रहेगी. दिल्ली पुलिस, खासकर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल 2026 के जश्न के लिए ट्रैफिक जाम और दूसरी दिक्कतों से बचने के लिए ये तैयारियां की हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि कॉनॉट प्लेस के इनर, मिडिल या आउटर सर्कल में वैलिड पास वालों के अलावा किसी भी गाड़ी के आने-जाने की इजाज़त नहीं होगी. 

ड्रिंक एंड ड्राइव पर होगा एक्शन

दिल्ली पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, खासकर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नज़र रख रही है. ट्रैफिक पुलिस ने “ड्रिंक एंड ड्राइव” के खिलाफ एक खास कैंपेन शुरू किया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रात में भी पुलिस की तैनाती दिख रही है. पुलिस नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

पूरे शहर के लिए खास इंतजाम

वहीं मुंबई में लॉ एंड ऑर्डर और ट्रैफिक के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नरों की देखरेख में पूरे शहर के लिए खास इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग बिना किसी डर या परेशानी के नया साल मना सकें.

17,000 से ज़्यादा पुलिस तैनात

मुंबई पुलिस ने 10 एडिशनल पुलिस कमिश्नर, 38 डिप्टी कमिश्नर, 61 असिस्टेंट कमिश्नर, 2,790 पुलिस ऑफिसर और 14,200 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा शहर के सेंसिटिव और भीड़भाड़ वाले इलाकों में SRPF प्लाटून, QRT टीम, BDDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड), RCP प्लाटून और होम गार्ड तैनात किए गए हैं.

ब्लॉकेड, पेट्रोलिंग और फिक्स्ड पॉइंट अरेंजमेंट

31 दिसंबर की रात को मुंबईर के अलग-अलग हिस्सों में ब्लॉकेड लगाए जाएंगे. बड़े चौराहों, टूरिस्ट स्पॉट और पार्टी हॉटस्पॉट पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों में फिक्स्ड पॉइंट अरेंजमेंट किए जाएंगे ताकि समय रहते किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.

इमरजेंसी सिचुएशन में तुरंत मदद

मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और नए साल का स्वागत उत्साह और शांति से करें. किसी भी इमरजेंसी या मदद के लिए तुरंत 100 या 112 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

MORE NEWS