संबंधित खबरें
Atul Subhash Suicide Case : 'मेरे बेटे को ATM बना डाला', Atul Subhash के बूढ़े पिता ने गिनाए बहू निकिता के दिए दर्द, साममे आई परिवार के अंदर की बात
लोकसभा में पेश हुआ One Nation One Election, पहली बार सदन में दिखी नई टेक्नोलॉजी, कौन रहे तगड़े विवाद के चेहरे?
'मुझे अल्लाह हू अकबर पसंद नहीं है तो…', कंपा देगा Cm Yogi का ये रौद्र रूप, विपक्ष की हालत हुई खराब
मस्जिदों के बीच कितने मंदिर और…? संभल के बाद शिव की नगरी में मिला प्राचीन हिंदू मंदिर, बंद दरवाजे के पीछे से निकले कई रहस्य
प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन प्रेम
BJP को चिढ़ाने के चक्कर में पाकिस्तान को खुश कर बैठीं Priyanka Gandhi, गांधी परिवार के कारनामों पर क्यों उठे सवाल?
India News (इंडिया न्यूज), Reason Behind Dehradun Accident : सोमवार रात 11 नवंबर को देहरादून में हुए सड़क हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे की तस्वीरें और वीडियो देखकर लोग सहम गए। इस हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई। हादसा कितना भीषण था इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिस कार में ये बच्चे बैठे थे उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे को हुए कई दिन हो चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं। जैसे कि हादसे के वक्त बच्चे नशे में थे या नहीं? क्या उस वक्त बच्चे कार से रेस कर रहे थे? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी तक सामने नहीं आ पाए हैं। पुलिस इन सभी बातों की जांच कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इन बच्चों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ये पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास हुआ। इस हादसे में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 3 लड़कियां और 3 लड़के थे। पता चला है कि देहरादून के पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे अतुल ने नई इनोवा कार खरीदने की खुशी में अपने 6 दोस्तों को पार्टी दी थी। हादसा इतना भयानक था कि कार की छत टूट गई और ड्राइवर के बगल में बैठे कुणाल कुकरेजा और उसके ठीक पीछे बैठी गुनीत के सिर कटकर सड़क पर गिर गए।
कुछ दिन पूर्व #Dehradun के #ongc चौक पर हुई भीषण दुर्घटना में 6 युवक/युवतियों की मृत्यु से पहले की वीडियो।
घरवालों को कई साल लग जाते है आपको बड़ा करने में और आपलोग एक झटके में उसे खत्म कर देते हैं कृपया dont drink drive.
बाबा केदार उनकी आत्मा को शांति दे।#DehradunAccident pic.twitter.com/U3eexjTnoi— FearLess PahaDi (@JaguriDhani) November 15, 2024
इस हादसे के बाद से कई तरह की अफवाहें सामने आई हैं। इसमें ओवरस्पीडिंग और शराब पीकर गाड़ी चलाने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस ने इन सभी अफवाहों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर भी दावा किया जा रहा है कि कार ओवरस्पीड थी और ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बीएमडब्ल्यू से रेस के दावों को निराधार बताया है। पुलिस के मुताबिक जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शराब पीकर गाड़ी चलाने की सच्चाई सामने आएगी।
इसके अलावा पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कार की सीसीटीवी फुटेज चेक की है, जिसमें कार बेहद धीमी गति से चलती नजर आ रही है। यानी ओवर स्पीडिंग की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.