संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, मारे गए 12 नक्सली
Saif Ali Khan Attack: इस कवि के जहरीले भाषण की वजह से सैफ अली खान पर चला चाकू, इमरान प्रतापगढ़ी ने किया बाड़ा दावा!
सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर आई सामने, सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी से हुआ खुलासा
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अगले साल से लागू होगा 8वां पे कमीशन
सैफ अली खान पर चाकू से किसने किया हमला? अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में लॉरेंस बिश्नोई का लिया नाम
देश को कलंकित कर गए कांग्रेस के शहजादे, मोहन भागवत पर बोलते-बोलते भारत के खिलाफ ये क्या बोल गए राहुल गांधी?
India News (इंडिया न्यूज), CM Brajesh Pathak Latest Statement On Muslims : यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुसलमानों की तुलना बिरयानी में तेजपत्ते से की है। ब्रजेश पाठक के इस बयान के बाद यूपी में एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम की राजनीति गरमा सकती है। डिप्टी सीएम का यह बयान मुरादाबाद में दिया गया। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, अगर आप (मुस्लिम समुदाय) समाजवादी पार्टी से अलग हो गए तो यह तीन रुपये की पार्टी बन जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आपके वोट से सरकार बनाई है।
शुक्रवार को मुरादाबाद में एक जनसभा में ब्रजेश पाठक ने कहा कि मुसलमानों की हालत बिरयानी में तेजपत्ते जैसी हो गई है। सभी पार्टियां इनका इस्तेमाल करने के बाद इन्हें फेंक देती हैं। हालांकि इसके बिना बिरयानी नहीं बन सकती। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अगर आप समाजवादी पार्टी से अलग हो गए तो यह तीन रुपये की पार्टी बन जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में समाजवादी पार्टी की परवाह करने वाला कोई नहीं है। आगे उन्होंने मुसलमानों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचो, देश और प्रदेश के बारे में सोचो। मुसलमानों ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई है।
झारखंड में रोका गया नेता विपक्ष राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर, ATC ने नहीं दी उड़ान भरने की मंजूरी!
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुसलमानों से कहा कि आप भारतीय जनता पार्टी के साथ एक कदम आगे बढ़ो, कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। समाजवादी पार्टी ने आपके वोट से सरकार बनाई। लेकिन, उसने आपको कुछ नहीं दिया। हमारी सरकार में बिना भेदभाव के काम हुआ। आपने लगातार सरकारें बनाई हैं।
कभी सोचो, अपनी आत्मा से सोचो। क्या उन्होंने कभी आपको आगे बढ़ाने के लिए काम किया है? क्या उन्होंने कभी आपको मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया है? क्या कांग्रेस ने कभी आपको कोई बड़ा पद दिया है?” । डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस बयान से विपक्ष को योगी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधने का अवसर मिल गया है। वैसे भी यूपी में हिंदू-मुस्लिम की राजनीति इस वक्त अपने चरम पर हैं। सीएम योगी के बटोंगे तो कटोंगे बयान के पर भी जमकर राजनीति हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.