India News(इंडिया न्यूज), Congress: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु है। विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। आयकर विभाग के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। साथ ही लोकतंत्र को कमजोर करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की कसम खाई है।
कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर राहुल गांधी की चेतावनी पोस्ट करते हुए कहा, “जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। बता दें कि आज (कांग्रेस) को आयकर विभाग की ओर से नया नोटिस मिला है। जिसमें 1823.08 करोड़ रुपए भुगतान करने की बात कही गई है।
पुणे में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश, मौत को टक से छूआ फिर रेलवे स्टाफ ने बचा ली जान, देखें वीडियो
वहीं पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया है कि भाजपा ने कई महत्वपूर्ण नियमों का उल्लंघन किया हैं। इसके बाद भी आयकर अधिकारियों द्वारा गलत तरीके से कांग्रेस को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमने भाजपा के सभी “उल्लंघनों” का विश्लेषण उन्हीं मापदंडों का उपयोग करके किया है। जिनके आधार पर हमारी पार्टी को नोटिस दिया गया है। रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि “चुनावी बांड घोटाले” के माध्यम से, भाजपा ने 8,200 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं। “कांग्रेस को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।”
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…
Homemade Winter Skin Toners: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं है।…
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…