संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
INDIA NEWS (DELHI) : भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियों में जुड़ गए है। 29 दिसम्बर को ही अनंत अंबानी का रोका कार्यक्रम उनकी बचपन की मित्र राधिका मर्चेंट से हुआ है। पूरा अंबानी परिवार इस कार्यक्रम के लिए जुटा। इससे पहले अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बड़ा बेटा आकाश अंबानी की शादी हो चुकी है।
अंबानी की बेटी की शादी आनंद पिरामल के साथ हुआ है और आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुआ है । मुकेश अंबानी की ही तरह उनकी बड़ी बहू और दामाद आनंद पीरामल भी देश के बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक है। मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी देश के बड़े बिजनेस ख़ानदान से ताल्लुक रखती हैं।
राधिका मर्चेंट बनने जा रहीं मुकेश अंबानी की छोटी बहू। राधिका मर्चेंट भी एक अरबपति कारोबारी की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर के कारोबार से जुड़ी कंपनी एनकोर के सीईओ हैं। उनकी कुल सम्पति लगभग करीब 755 करोड़ रुपये है। उनकी अनंत अंबानी के साथ होने वाली है। दोनों का रोका 29 दिसम्बर को हो गया है।
अंबानी की बेटी ईशा अंबानी देश के प्रमुख व्यावसायिक घराने पीरामल परिवार की बहू हैं। ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को अजय पीरामल के पुत्र आनंद पीरामल के साथ हुआ था। अजय पीरामल के नेतृत्व वाला पीरामल ग्रुप फार्मा और हेल्थकेयर के कारोबार का दुनिया में बहुत बड़ा नाम है।
पीरामल ग्रुप की शाखाएं दुनिया के 30 से अधिक देशों में फैली हुईं हैं। अजय की धरम पत्नी का नाम स्वाति पीरामल है। स्वाति पीरामल भी एक जाना-माना नाम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय पीरामल की कुल सम्पति करीब 3 अरब डॉलर अगर भारतीय रुपयों में देखे तो करीब 24,825 करोड़ रुपये है। फोर्ब्स के अनुसार संपत्ति के मामले में देश में 62वें नंबर पर है अजय पीरामल।
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी 9 मार्च 2019 को देश के बड़े हीरा कारोबारी रसेल अरुणभाई मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ हुई थी। उनका कारोबार भी दुनिया के लगभग 40 देशों में फैला है। उनकी पत्नी रसेल मेहता रोजी भी ब्लू नाम की कंपनी के प्रबंध निदेशक है।इनकी कंपनी का नाम दुनिया की टॉप 10 डायमंड कंपनियों में शामिल है। भारतीय रूपए से देखे तो उनकी कंपनी की कुल नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.