India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story: देश की राजनीति इन दिनों द केरल स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म को लेकर गर्माई हुई है, एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताकर बैन कर दिया है, तो वहीं कुछ राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग की जा रही है।
बीजेपी शासित प्रदेशों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को बीजेपी के दो राज्यों, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चुका है, 6 मई को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, द केरल स्टोरी (The Kerala Story) आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है लिहाजा हम इसे राज्य में टैक्स फ्री करने जा रहे हैं। इसके बाद आज 9 मई को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
पश्चिम बंगाल में बैन हुई फिल्म
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इस फिल्म को समाज में वैमनस्यता फैलाने, ध्रवीकरण करने वाली प्रोपेगैंडा फिल्म बताया है, उन्होंने कहा कि यह फिल्म देश में नफरत फैलाने का काम करती है जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है इसलिए हम इस फिल्म को बैन कर रहे हैं। सीएम के आदेश को मध्य नजर रखते हुए बंगाल के सिनेमा घरों (movie houses) में ये फिल्म प्रसारित नही की गई है।
ये भी पढ़ें- Adipurush Trailer: आदिपुरुष का ट्रेलर हुआ ऑनलाइन लीक, 2 मिनट 14 सेकंड के ट्रेलर की हुई तारीफ