The Prophecy On Russia

इंडिया न्यूज़

The Prophecy On Russia:बाबा वेंगा(baba venga) ने पुतिन पर भविष्यवाणी की थी जिसके कथन सत्य हो गए हैं। आज यूक्रेन के कई शहरों में रूस की सेना ने हमला बोल दिया है। जिससे रूस और यूक्रेन का बारी नुक्सान हुए है। इस युद्ध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया में दबंग नेता के रूप में सामने आये हैं। इस बीच बुल्गारिया के भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की रूस पर जो भविष्यवाणी की गई थी, उसकी चर्चा तेज हो गई है। (The Prophecy On Russia)

The Prophecy On Russia

दुनिया में कई प्रसिद्ध भविष्यवक्ता ने पहले भी कईं भविष्यवाणियों की है। जिनकी भविष्यवाणियों पर लोग बहुत यकीन करते हैं। पर इनमें सबसे पहले नाम बुल्गारिया के अंधे फकीर बाबा वेंगा का है। बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की हैं जिनमें बहुत सी सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने इससे पहले सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में होने वाले आतंकी हमले समेत और भी कईं भविष्यवाणियां की हैं ,जो बिलकुल सुच साबित हुई थी। बाबा वेंगा ने रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर भी भविष्यवाणी की है।(The Prophecy On Russia)

वेंगा ने पुतिन के लिए कहा

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद अब सवाल खड़ा हुआ है,पुतिन की दबंगई के बाद अब अमेरिका की बादशाहत समाप्त होने जा रही है। अब रूस ही दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश होग। क्योंकि, बाबा वेंगा की भविष्वाणी के अनुसार एक दिन रूस ही दुनिआ का स्वामी बनेगा। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी में यह भी कह कि साल 5079 में दुनिया खत्म होने वाली है। उनकी अब तक की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं।(The Prophecy On Russia)

The Prophecy On Russia

साइबेरिया में वायरस की खोज

भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साइबेरिया के बारे में कहा है की इस देश में घातक वायरस की खोज होगी। जलवायु परिवर्तन के कारण बर्फ भी पिघल जाएगी और यह वायरस फैल जाएगा। उन्होंने यह भी कहा की इसके फैलने से दुनिया में हालात बेकाबू हो जाएंगे। बाबा वेंगा ने इससे पहले एक भविष्यवाणी में बताया था कि साल 2022 में लोगों को भयानक प्राकृतिक घटना को झेलना पड़ेगा। दुनियाभर में भूकंप और सुनामी आयेगी , जबकि ऑस्ट्रेलिया में भीषण बाढ़ आएगी। सुनामी से सैकड़ों लोगों की जाने चली जाएगी।

भारत में होगी भूखमरी

भारत में टिड्डियां फसलों और खेतों पर हमला करेंगी, इसकी वजह से देश में भूखमरी पैदा होने की सम्भावना बाद जाएगी। इसके अलावा धरती पर एलियन एस्टेरॉयड को भेजेंगे। जो भारत देश पर हमला कर सकते हैं।

PM Modi Addresses Election Meeting At Jaunpur : बीजेपी की नीयत सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास व सबका प्रयास

Connect With Us : Twitter | Facebook