होम / देश / मां के सामने हैवान बन गया बेटा, कमरे में घसीट ले गया लड़की, चीखें सुनकर भी नहीं दहला कलेजा?

मां के सामने हैवान बन गया बेटा, कमरे में घसीट ले गया लड़की, चीखें सुनकर भी नहीं दहला कलेजा?

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 16, 2024, 5:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मां के सामने हैवान बन गया बेटा, कमरे में घसीट ले गया लड़की, चीखें सुनकर भी नहीं दहला कलेजा?

Shahjahanpur Rape Case : शाहजहांपुर बलात्कार मामला

India News (इंडिया न्यूज), Shahjahanpur Rape Case : यूपी के शाहजहांपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक बेटे ने अपनी मां के सामने ही नाबालिग छात्रा के साथ रेप कर डाला। हैरानी की बात ये है कि नाबालिग छात्रा का जब रैप हो रहा था। तब आरोपी की मां ने इसे बचाने की कोशिश नहीं की। छात्रा चीखती-चिल्लाती रही लेकिन उस महिला पर कोई इसर नहीं पड़ा। आरोपी खींचकर छात्रा को कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करके उसके साथ गंदा काम किया। जानकारी के मुताबिक छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल जाने के लिए रोज वैन में बैठती थी। वैन चालक एक दिन उसे बहाने से घर ले गया और उसको खींचकर अपने कमरे में ले गया। आरोपी की मां ये सब देख रही थी लेकिन अपने बेटे के इस घिनौने काम में उसका सपोर्ट किया।

पीड़ित छात्रा ने दी जानकारी

मामला सामने तब आया जब छात्रा की टीचर ने उन्हें फोन करके ताया था कि आपकी बेटी अभी तक स्कूल नहीं पहुंची है। इसके बाद हम घबरा कर यहां आ गए। वैन चालक को फ़ोन करके बुलाया गया। पीड़िता ने परिवार वालों को पूरे घटना की जानकारी दी।

महाराष्ट्र चुनावों में हुआ बड़ा खेला, मुसलमान नहीं देंगे बीजेपी को वोट? घबराहट में शिंदे-फणविस ने उठाया ये कदम

बेटे को बचाने की कोशिश

छात्रा के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की मां घर पर ही मौजूद थी लेकिन उसने छात्रा की आवाज को अनसुना कर दिया। वह अपने बेटे को इस कुकर्म से बचाने की कोशिश कर रही थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मां की ख़ामोशी का फायदा उठाकर उसने मेरे साथ गन्दा काम किया।

अपनी बहन का देखभाल करने आई थी युवती, जीजा से हो गया प्यार, सारी हदों को पार कर बनाया संबंध…फिर जो हुआ सुनकर इन रिश्तों से उठ जाएगा भरोसा

Tags:

India newsindianewslatest india newsRape Case :shahjahanpurइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT