ADVERTISEMENT
होम / देश / NEET-UG 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, गड़बड़ी से केन्द्र ने किया था इनकार

NEET-UG 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, गड़बड़ी से केन्द्र ने किया था इनकार

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 18, 2024, 7:06 am IST
ADVERTISEMENT
NEET-UG 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई, गड़बड़ी से केन्द्र ने किया था इनकार

Supreme court

India News (इंडिया न्यूज),NEET-UG 2024: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज गुरुवार को सुनवाई करेगा। यह परीक्षा 5 मई को हुई थी। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा दायर वह मुकदमा भी शामिल है, जिसमें उसने विभिन्न उच्च न्यायालयों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की है, ताकि मामलों की बहुलता से बचा जा सके।

US Election 2024: जो बिडेन पाए गए कोरोना पॉजिटिव, राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने को लेकर जानें क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी स्थगित 

बता दें कि, 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के जवाब के रूप में परीक्षा रद्द करने व दोबारा परीक्षा कराने और नीट-यूजी 2024 के आयोजन में गड़बड़ियों की जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी। पीठ ने कहा था कि उसे परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच में हुई प्रगति पर CBI से स्थिति रिपोर्ट मिली है। पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अतिरिक्त हलफनामे में केंद्र ने कहा है कि नीट यूजी 2024 के नतीजों का डेटा विश्लेषण आईआईटी मद्रास ने किया था, जिसमें किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया गया है।

याचिकाकर्ताओं ने NTA को लेकर क्या कहा? 

याचिकाकर्ताओं ने अपने जवाब में कहा कि एNTA ने अधूरे डेटा और विश्लेषण के साथ आईआईटी मद्रास की अधूरी रिपोर्ट दाखिल कर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की है। दावा किया गया है कि शीर्ष 100 छात्रों में से 61 छात्रों को 720/720 अंक मिले हैं, लेकिन रिपोर्ट में कोई असामानता नहीं है।

Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली- NCR, राजस्थान और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में महंगा हुआ कच्चा तेल, जानें ताजा रेट

Tags:

indianewsNEETNEET Examneet ug 2024supreme courttrending Newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT