संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024, नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के लगभग 60% मुस्लिम आबादी वाले विधानसभा क्षेत्र सागर दिघी में मार्च महीने में उपचुनाव हुआ था। यहां का नतीजा बेहद ही चौंकाने वाला था। कांग्रेस ने ये सीट सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस यानी TMC से छीन ली थी। सत्तारूढ़ दल का उस सीट पर हारना ही अप्रत्याशित माना गया। वहीं दूसरी तरफ TMC अपने वोट बैंक यानी कि मुसलमान के गढ़ वाली सीट हार गई। कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव हुए। 13 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले इस प्रदेश में मुस्लिम वोटों की दो पार्टियां बड़ी हकदार रहा करती हैं।
चुनाव में JDS जिसने सबसे अधिक 23 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। उनमें से एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया। कांग्रेस यहां न सिर्फ स्पष्ट बहुमत पाने में कामयाब रही। बल्कि 15 मुस्लिम उम्मीदवारों से उसके नौ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर सवाल शुरू हो गए हैं कि क्या मुसलमानों का क्षेत्रीय दलों पर भरोसा कम हो ता जा रहा है?
बता दें कि इस सवाल को लेकर अहमियत इसलिए भी काफी बढ़ जाती है क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। मुस्लिम प्रभाव वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलगांना, आंध्र प्रदेश और असम जैसे बड़े राज्यों से जहां करीब सवा 300 लोकसभा सीट आती हैं। इन राज्यों में गैर-भाजपा राजनीति अधितकतर क्षेत्रीय दलों के इर्द-गिर्द ही घूमती है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव और पश्चिम बंगाल उपचुनाव में जो ट्रेंड नजर आया। उसके बाद 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य को लेकर कोई भी निष्कर्ष निकालना फिलहाल जल्दबाजी हो जाएगी। लेकिन यूपी के 2009 के लोकसभा चुनाव के नतीजे जरूर ही याद आ जाते हैं। कांग्रेस प्रदेश में हाशिए पर जा चुकी है। वहीं BJP के मुकाबले SP-BSP ने अपना स्थान बना लिया है। लोकसभा चुनाव 2004 में अटल सरकार को अपदस्थ करते हुए UPA सरकार का कांग्रेस के नेतृत्व में गठन हुआ था। उस चुनाव में 80 लोकसभा सीट वाली यूपी से कांग्रेस महज नौ सीट ही जीती थी। सबसे अधिक सीटें 35 सपा ने जीत थीं। वहीं BSP ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मगर दोनों ही पार्टियां UPA का हिस्सा नहीं बनी थीं।
जानकारी दे दें कि विपक्ष वोटों के बिखराव को रोकने के लिए एकजुटता है। कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के जो प्रभावशाली क्षेत्रीय दल हैं। अगर इनके बीच कोई सहमति विकसित होती है तो फिर शायद टकराव की नौबत ही न आए। राज्यों में अधिकतर मौकों पर वोटिंग का जो पैटर्न दिखता है। वह विधानसभा चुनाव में नहीं दिखाई देता है। वहीं जो विधानसभा चुनाव में दिखता है, वह लोकसभा चुनाव में बदल दिया जाता है।
Also Read: दो साल में सरकार ने 150 से अधिक YouTube चैनल्स और Anti-India साइट को किया बैन, जानें वजह
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.