India News (इंडिया न्यूज), Weather Update: दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। बता दें कि सम्मेलन के पहले दिन भी बैठक से पहले जोरदार बारिश हुई थी। शनिवार को पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहें। आज यानि 10 सितंबर को भी बैठक से पहले रात से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है। बदले हुए मौसम दिल्ली को तपती गर्मी से राहत पहुंचा रहा है। बता दें कि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानी 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी मुताबिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। बता दें कि आईएमडी के द्वारा प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया गया है। जहां शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ, ताकि विशेष और वास्तविक समय का मौसम पूर्वानुमान प्रदान किया जा सके।
वायु गुणवत्ता में सुधार
दिल्ली में शनिवार को हल्की बारिश हुई। जिसके कारण वायु गुणवत्ता ‘अच्छी’ रही। अधिकारियों के अनुसार नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक नई दिल्ली क्षेत्र में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 39.20 दर्ज किया गया।
इंद्र देवता का आशीर्वाद मिला -उपराज्यपाल
एनडीएमसी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पिछले पांच दिनों से एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया है। एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्र (लुटियंस) के तहत आने वाले 20 स्थानों में से सत्रह स्थानों पर एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
बारिश को देखते हुए उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि गणमान्य व्यक्तियों के लिए सुखद प्रवास सुनिश्चित करने के टीम दिल्ली के प्रयासों को ‘इंद्र देवता’ का आशीर्वाद मिला।
देश भर में अलर्ट जारी
बारिश की संभावना के कारण मौसम विभाग के द्वारा देश के कई राज्यों में जैसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया है। इस राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।आईएमडी के द्वारा महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मुंबई के लिए ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में अगले 24-48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
आईएमडी ने विदर्भ, गोवा, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और ओडिशा भी भारी बारिश से सराबोर हो सकता है।
बात करें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक, और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में थोड़ी से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
इसके अलावा मौस विभाग ने देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश के अलर्ट जारी कर दिए हैं।
- भारत की नए जमाने में नई दोस्ती किन क्षेत्रों में बढ़ेगी आगे, जानिए पूरी खबर
- यूरोपियन यूनियन ने की भारत की सराहना, रूस और यूक्रेन मामले भारत के प्रयासों का किया समर्थन