ADVERTISEMENT
होम / देश / Byju Aakash: बायजू आकाश में होगा बड़ा बदलाव, दीपक मेहरोत्रा बनेंगे नए सीईओ

Byju Aakash: बायजू आकाश में होगा बड़ा बदलाव, दीपक मेहरोत्रा बनेंगे नए सीईओ

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : April 9, 2024, 4:20 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Byju Aakash: बायजू आकाश में होगा बड़ा बदलाव, दीपक मेहरोत्रा बनेंगे नए सीईओ

Byju Aakash

India News (इंडिया न्यूज़), Byju Aakash: भारत की मशहूर एडटेक कंपनी बायजू के मालिकाना हक वाली कोचिंग कंपनी आकाश की लीडरशिप में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के नए सीईओ पियरसन इंडिया के पूर्व एमडी दीपक मेहरोत्रा बनने वाले हैं। माना जा रहा था कि कोचिंग कंपनी के प्रमोटर आकाश चौधरी सीईओ की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। जिसके बाद यह जिम्मेदारी दीपक मेहरोत्रा को मिलने वाली है। लगभग पिछले 7 महीने से बायजू आकाश के पास कोई सीईओ नहीं है। इससे पहले दीपक मेहरोत्रा साल 2018 से 5 साल तक आशीर्वाद पाइप्स के एमडी का पद संभाल रहे थे। जहां उन्होंने पिछले साल सितंबर में इस्तीफा दिया था। कंपनी जल्द ही उनके नाम की घोषणा की जा सकती है।

आकाश का पैसा उपयोग कर रही बायजू

बता दें कि, एडटेक कंपनी बायजू ने आकाश को अप्रैल, 2021 में खरीदा था। यह एक इक्विटी और कैश डील थी। इसमें 70 फीसदी कैश और 30 फीसदी इक्विटी का हिस्सा था। इसके चलते आकाश के प्रमोटरों और प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन को बायजू की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के शेयर मिले थे।दरअसल, ब्लैकस्टोन के पास आकाश की 12 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसके बाद से बायजू ने अपने घाटा कम करने के लिए लगातार आकाश के पैसे का इस्तेमाल किया था। वहीं कंपनी को व्हाइटहैट जूनियर और ओस्मो के अधिग्रहण से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

CA Exam 2024: दिल्ली हाईकोर्ट ने की सीए एग्जाम स्थगित करने की याचिका खारिज, अब तय तारीख पर ही होंगी परीक्षाएं

सितंबर में अभिषेक माहेश्वरी ने छोड़ दिया था सीईओ पद

दरअसल, पिछले साल सितंबर में कंपनी के सीईओ अभिषेक माहेश्वरी और सीएफओ विपिन जोशी ने शेयरधारकों से विवाद के चलते इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आकाश ने नया सीईओ चुनने के लिए कमेटी का गठन किया था। वहीं, आकाश चौधरी की वापसी को लेकर बात नहीं बन सकी। बायजू इस समय कई संकटों में फंसी हुई थी। गौरतलब है कि, दीपक मेहरोत्रा पियरसन इमर्जिंग मार्केट्स, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स, एलीआक्सिस ग्लोबल, इफको किसान और एयरटेल मोबिलिटी में बड़े पदों पर रह चुके हैं।

Vastu Tips for Married Life: शादीशुदा जीवन में प्रेम बरकरार रखना चाहते हैं, तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Tags:

Business NewsbyjuEducation Newsindia news hindiindia news latestindianews

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT