India News (इंडिया न्यूज़), Weather Forecast, नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कुछ दिनों की बारिश के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तरी बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। जिसके चलते पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पूर्वी राज्यों, उत्तर प्रदेश, सिक्किम और बिहार में जमकर बारिश होगी। IMD का अनुमान है कि अगले 4 से 5 से दिनों में इन राज्यों में हल्की से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई इलाकों में अगले 7 दिन तक बारिश की उम्मीद है।
वही देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश की को कोई भी उम्मीद नहीं है। मगर पछुआ हवाओं से लोगों को समय-समय पर राहत मिलती रहेगी। साथ ही एक-दो दिन में हल्की बारिश भी हो सकती है। IMD के मुताबिक, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री और अधिकमत तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि, पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
भारतीय मौसम विभाग ने पूरे भारत के लिए पूर्वानुमान बुलेटिन में कहा कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से बहुत तेज बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, 9 से 13 अगस्त के दौरान हल्की बारिश की अनुमान है। मगर 9 और 10 अगस्त को बेहद जोरदार बारिश हो सकती है। पिछले महीने भी उत्तराखंड में बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। जिस कारण पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा।
IMD के अनुसार, अगले 5 दिन मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, मिजोरम और नगालैंड में भी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सेंट्रल, दक्षिण और पश्चिम भारत में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Buxar Crisis: बिहार के ऐतिहासिक धार्मिक नगर बक्सर से बड़ी खबर…
Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…
Gauhar Jaan Tawaif: गौहर जान को किसी भी महफिल में बुलाने के लिए स्पेशल ट्रीट…
India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…
India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…