इंडिया न्यूज़: दिवाली करीब आ चुकी है, इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर को है. लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह है. धनतेरस की खरीदारी आज यानी शनिवार से ही शुरू हो जाएगी. इसकी वजह ये है इस बार सिद्धि सर्वार्थ और त्रिपुष्कर योग समेत कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इस समय में कोई भी चीज खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. चलिए आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं. इस शुभ संयोग में खरीदारी और शाम के समय मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की पूजा करने से परिवार को विशेष पुण्य फल मिलता है. मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा उनपर बनी रहती है. धार्मिक विद्वानों के अनुसार आज शनिवार को द्वादशी युक्त त्रयोदशी है. पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र दिवा डेढ़ बजे तक उसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र मिल रहा है, जिसके चलते इस साल त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इस योग को बहुत शुभ माना जाता है.
आज 6:02 मिनट पर त्रयोदशी लगेगी और 23 अक्तूबर की शाम 6:03 मिनट तक लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर सकेंगे. आचार्यों के मुताबिक धनतेरस पर पूजा-अर्चना मुहूर्त के हिसाब से करना शुभ रहता है. जो लोग अपना बिजनेस करते हैं, वे अपने बिजनेस प्लेस पर ही गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजा करें. इस बार ये मुहूर्त शाम 6:44 से 8:41 तक है. वहीं रात के समय में सिंह लग्न 1:12 बजे से 03:26 बजे तक रहेगा. इस लग्न में भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर जी का पूजन करने से कारोबार सालभर बढ़ता रहता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक23 अक्टूबर को शनि देव मकर राशि में मार्गी होंगे और इस दिन ही धनतेरस भी पड़ रहा है। जिसका अच्छा प्रभाव कई राशि के लोगों पर पड़ सकता है। शनि देव के मार्गी होने से जातकों को धन लाभ के साथ करियर में सफलता और तरक्की मिल सकती है।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…