संबंधित खबरें
दिल्ली चुनाव के बीच ‘कुरान का अपमान’! कैसे केजरीवाल ने मारा मुस्लिमों के गाल पर तमाचा?
अतुल सुभाष के हत्यारों के लिए काल बना ‘कमरा नंबर 111’, डॉक्टर और नर्स बन पुलिस ने बनाया ऐसा प्लान, जान चकरा जाएगा माथा
कांग्रेस के शहजादे शहजादी का झोले वाला पॉलिटिक्स, पहले अडानी और अब फिलिस्तीन के झंडे वाला थैला लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका, मचा हंगामा
कौन था Atul की पत्नी निकिता का वो 'हमदर्द', जिससे चल रहा था अफेयर, सामने आया 'नॉनवेज' वाला सच
PM Modi ने तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा-एक सच्चे प्रतिभाशाली…
Atul की पत्नी निकिता ने बच्चे के लिए इस वजह से वसूले रुपए, जज के सामने खुद खोली अपनी पोल, भौंचक्के रह गए जज
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal:संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर के परिसर से पार्वती की खंडित मूर्ति मिली है। जानकारी के अनुसार परिसर में आज एक बंद पड़े कुएं की खुदाई की गई। 20 फीट गहरी खुदाई करने पर पार्वती की खंडित मूर्ति मिली है। आज सोमवार को शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की। बता दें कि संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में करीब 46 साल से बंद एक पुराने शिव मंदिर को शनिवार को प्रशासन ने खोल दिया। प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान यह मंदिर मिला।
फिलहाल मंदिर अपने पुराने स्वरूप में नजर आने लगा है और यहां पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। पूजा-अर्चना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें श्रद्धालु आरती करते नजर आ रहे हैं। सुबह की आरती में कई लोग मौजूद थे। मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली हैं। इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है।
प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के कपाट खोले गए तो देखा गया कि अंदर धूल जमी हुई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही अपने हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को साफ किया। मंदिर खुलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: Morning aarti being performed at the Hanuman Temple which was discovered in Sambhal during an anti-encroachment drive carried out by district police and administration, yesterday. pic.twitter.com/QUBwGb3sNc
— ANI (@ANI) December 15, 2024
1978 के दंगों के बाद हिंदू परिवार अपनी संपत्ति बेचकर संभल के इस इलाके को छोड़कर चले गए थे। यह मंदिर 1978 से बंद था। दंगों में 10-12 हिंदुओं की जान चली गई थी। जिले में दो महीने तक कर्फ्यू लगा रहा। पुलिस ने 169 मामले दर्ज किए। बाद में खुफिया विभाग ने दंगों पर गोपनीय रिपोर्ट तैयार की। मंदिर के आसपास की जमीन पर अतिक्रमण था। मंदिर कितना पुराना है, इसका पता लगाने के लिए एएसआई से मदद लेने की योजना है। मंदिर के सामने एक कुआं था। आसपास रहने वाले लोगों ने कुएं पर अतिक्रमण कर लिया था। कुएं की सफाई के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। संभल से जुड़े लोगों का मानना है कि यह मंदिर कम से कम 500 साल पुराना होगा।
पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण को लेकर छापेमारी के दौरान यह मंदिर मिला। यह मंदिर काफी समय से बंद था। इसे खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग भी मिला। अपर पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया था कि मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं भी है जो खुदाई के बाद मिला।
कौन था Atul की पत्नी निकिता का वो ‘हमदर्द’, जिससे चल रहा था अफेयर, सामने आया ‘नॉनवेज’ वाला सच
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.