संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
India vs Bangladesh T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का धमाल जरी है। बता दें इस टूर्नामेंट में भारते ने अब तक चार मुकाबले खेले है। 3 मुकाबले को जीता है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है।बता दें पीछले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी. एडिलेड में बुधवार (2 नवंबर) को खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा था. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में टीम इंडिया ने 5 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन मैच के बाद विराट कोहली से जुड़ा एक मामला सामने आया। बता दें ये मुद्दा बड़ा इसलिए भी है क्योंकि ये भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली से जुड़ा है।
दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने विराट कोहली पर नकली फील्डिंग का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मैच में कोहली ने नकली फील्डिंग की थी, जो अंपायर्स ने नहीं देखी. यदि वह देख लेते तो पेनल्टी के तौर पर बांग्लादेश टीम को 5 रन दिए जा सकते थे. यही रन जीत-हार में बड़ी अहम भूमिका निभा सकते थे.
हालांकि कोहली के नकली फील्डिंग वाली घटना कैमरे में भी कैद हुई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान 7वें ओवर में हुई थी. स्पिनर अक्षर पटेल की बॉल पर ऑफ साइड में शॉट खेलने के बाद बल्लेबाज लिटन दास ने भागकर रन लिया था. तब अर्शदीप सिंह ने फील्डिंग करते हुए बॉल को थ्रो किया था.
… and guess how many runs Bangladesh lost from pic.twitter.com/25Kblfgick
— KS🚦🇵🇸 (@WeebK15) November 2, 2022
मगर इसी दौरान बॉल पॉइंट पर खड़े विराट कोहली के पास से भी निकली. मगर कोहली ने बॉल नहीं पकड़ी, पर गेंद पकड़कर थ्रो करने जैसा एक्शन जरूर किया था. तब फील्ड अंपायर मराइस इरासमस और क्रिस ब्राउन ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया था. शायद उन्होंने यह घटना देखी ही ना हो. तब लिटन दास और नजमुल हुसैन शंटो क्रीज पर थे. उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया और कोई आपत्ति नहीं जताई.
मैच के बाद नुरुल हसन ने मीडिया से कही ये बात इस बात पर नुरुल हसन ने मैच के बाद सभी को ध्यान दिलाया. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘सभी ने देखा था कि इस वक्त मैदान गीला था. इसका भी मैच पर काफी असर हुआ. जब इस पर बात कर रहे हैं, तो बता दूं कि वहां एक फेक थ्रो भी हुआ था. इस पर पेनल्टी के तौर पर 5 रन मिल सकते थे. यह हमारे पक्ष में हो सकता था, मगर बदकिस्मती से ऐसा भी नहीं हुआ.’
ये भी पढ़ें – गुजरात चुनाव: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, पर अब तक गांधी परिवार की मौजूदगी क्यों नहीं?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.