India News ( इंडिया न्यूज़ ) Discount On Maruti Jimny : मारुति सुजुकी की एसयूवी जिम्नी खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। बता दें, महिंद्रा थार को टक्कर देने वाली कार के जेटा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में मिल रहे शानदार डिस्काउंट ऑफर्स की डिटेल्स यहां जानें पूरी जानकारी…
जिम्नी ब्रांड का एक बहुप्रीक्षित एसयूवी थी। वहीं मारूति सुजुकी ने सितंबर में एक महीने की अपनी सबसे अधिक मासिक सेल्स की था। पिछले महीने कंपनी ने 1.81 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री की थी। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी के SUV और अन्य यूटिलिटी व्हीकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री 80 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। अब फेस्टिव सीजन में दिए ऑफर्स को देखते हुए कंपनी को सेल बढ़ने की उम्मीद है।
इंजन की बात करें तो मारुति की जिम्नी में 1,462 सीसी का K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 105 बीएचपी की पावर और 134 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी भारतीय बाजार में 12.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे।
ये भी पढ़ें –