ADVERTISEMENT
होम / देश / Small Saving Scheme: नए वित्त वर्ष में आपको छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा इतने फीसदी ब्याज

Small Saving Scheme: नए वित्त वर्ष में आपको छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा इतने फीसदी ब्याज

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : March 31, 2024, 4:46 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Small Saving Scheme: नए वित्त वर्ष में आपको  छोटी बचत योजनाओं पर मिलेगा इतने फीसदी ब्याज

Small Saving Scheme

India News (इंडिया न्यूज़), Small Saving Scheme: निवेश का एक बेहद सुरक्षित तरीका छोटी बचत योजनाएं हैं। सरकार की तरफ से हर तिमाही की शुरुआत से पहले स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को तय की जाती है। ऐसे में आज वित्त वर्ष 2023-24 खत्म हो रहा है और नए वित्त वर्ष (2024-25) की शुरुआत होने वाली है। केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून की तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को तय कर दिया है। सरकार ने 8 मार्च को ही यह घोषणा कर दिया था कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

पीपीएफ पर अब इतना मिलेगा ब्याज

बता दें कि, इस मामले पर वित्त मंत्रालय ने 8 मार्च को नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी थी कि नए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में यानी अप्रैल से जून के बीच छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। ऐसे में पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर पहले से मिलने वाला ग्राहकों को 7.1 फीसदी ब्याज दर मिलता रहेगा।

Loktantra Bachao Rally: इन चीजों की विपक्ष की रैली में नहीं होगी इजाजत, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

31 मार्च से पहले इसमें जरूर कर लें निवेश

बता दें कि, अगर आप भी पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के निवेशक हैं, तो 31 मार्च से पहले दोनों ही खाते में मिनिमम बैलेंस जरूर जमा कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते है, तो उस स्थिति में आपके खाते को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। जिसके बाद पेनल्टी देने पर ही खाते को दोबारा चालू किया जाएगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में हर साल आप 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। वहीं SSY स्कीम में 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। दोनों ही स्कीम में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक की अधिकतम टैक्स छूट मिल सकती है।

Loktantra Bachao Rally: इन चीजों की विपक्ष की रैली में नहीं होगी इजाजत, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindia news latest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT