ADVERTISEMENT
होम / देश / थॉमस कप विजेताओं ने सात दशक का इंतजार खत्म किया : मोदी

थॉमस कप विजेताओं ने सात दशक का इंतजार खत्म किया : मोदी

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 22, 2022, 1:30 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

थॉमस कप विजेताओं ने सात दशक का इंतजार खत्म किया : मोदी

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:(Thomas Cup 2022)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 73 वर्ष बाद थॉमस कप जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने कहा, थॉमस कप के विजेताओं ने भारत का सात दशक का इंतजार खत्म किया। उन्होंने कहा, एक टाइम ऐसा भी जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की सूची में काफी पीछे होती थी। शायद भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, पर हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इसे देश में लोकप्रिय बना दिया है।

खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि मेहनत करें तो कुछ नामुमकिन नहीं

प्रधानमंत्री ने कहा, देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यह साबित करके दिखा दिया है कि मेहनत अगर की जाए, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है। पीएम मोदी ने एचएस प्रणॉय, चिराग और लक्ष्य सेन से बात भी की। उन्होंने कहा कि दबाव से निकलकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा है।

पीएम ने कहा, लक्ष्य ने फोन पर कहा था कि मिठाई खिलाऊंगा। उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि लक्ष्य सेन मेरे लिए मिठाई लेकर आए हैं। लक्ष्य ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया था, जिस कारण वह तीन मैच नहीं खेल सके थे। उन्होंने बताया कि शायद हवाई अड्डे पर कुछ गलत खाने के कारण ऐसा हुआ होगा।

भारत ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को हराकर जीता है खिताब

बता दें कि भारत ने 14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप जीता है। किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन व अन्य खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 साल बाद इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि थॉमस कप को पुरुषों का विश्व टीम चैम्पियनशिप भी कहा जाता है। ऐसे में यह जीत 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत जैसी है।

पीएम ने दी बधाई, बोले, सफलता आने वाली जेनरेशन के लिए प्रेरणादायक

प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इससे पहले उन्होंने उस दिन बधाई दी थी जिस दिन मैच जीता था। मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है और पूरा देश पहली बार थॉमस कप जीतने से खुश है। उन्होंने कहा, हमारी टीम को बहुत बधाई और भविष्य के मैच के लिए भी ढेर सारी शुभकामनाएं। इन खिलाड़ियों की सफलता आने वाली जेनरेशन के लिए प्रेरणादायक होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें :   2024 हीं नहीं बल्कि अगले 25 साल की तैयारी करें बीजेपी कार्यकर्ता : मोदी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Thomas Cup 2022 PM Modi Says Thomas Cup Winners End Seven Decade Wait

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Himachal Weather Report: भारी स्नोफॉल से सेब की फसलों पर बढ़ा खतरा! बदलते मौसम ने बढ़ाई बागबानों की चिंता  India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Report:  हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम के अप्रत्याशित बदलाव से सेब बागबानों की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते तापमान के कारण सेब के पौधों में समय से पहले ही कोंपलें फूटने लगी हैं, जो कि फसल के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जब सेब के पौधे पर कोंपलें जल्दी फूटती हैं, तो पौधा तनाव में आ जाता है और बीमारियों से लड़ने की उसकी क्षमता कम हो जाती है।  डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया   इस मौसम में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ चुका है, जिससे पहले से ही मार्च में कोंपलें फूटने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। विशेषकर शिमला के ठियोग, कोटखाई और मंडी के निचले क्षेत्रों में इस समस्या ने गंभीर रूप लिया है। इसके परिणामस्वरूप, पौधों में चिलिंग आवर्स (सर्दी की आवश्यक अवधि) की प्रक्रिया भी टूट रही है, जो सेब की सही वृद्धि के लिए जरूरी होती है।  बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज के अनुसार, इस स्थिति में पौधों में रस का संचार तेज हो जाता है, जिससे कोंपलें जल्दी अंकुरित होती हैं, जो बाद में मृत हो सकती हैं। यह स्थिति सेब की गुणवत्ता और पैदावार को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने बागबानों को सलाह दी है कि वे सेब के पौधों की प्रूनिंग और तौलियों से छेड़छाड़ से बचें।  IMD डिपार्टमेंट का मानना है   मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे सेब के पौधे सुप्तावस्था में चले जाएंगे और चिलिंग आवर्स की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है। इस गिरावट से सेब की फसल को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, इन अनियमित मौसम परिस्थितियों ने हिमाचल प्रदेश के सेब बागबानों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, और उन्हें उम्मीद है कि मौसम की स्थिति जल्द सामान्य होगी।
Himachal Weather Report: भारी स्नोफॉल से सेब की फसलों पर बढ़ा खतरा! बदलते मौसम ने बढ़ाई बागबानों की चिंता India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम के अप्रत्याशित बदलाव से सेब बागबानों की चिंता बढ़ गई है। बढ़ते तापमान के कारण सेब के पौधों में समय से पहले ही कोंपलें फूटने लगी हैं, जो कि फसल के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, जब सेब के पौधे पर कोंपलें जल्दी फूटती हैं, तो पौधा तनाव में आ जाता है और बीमारियों से लड़ने की उसकी क्षमता कम हो जाती है। डॉ. एसपी भारद्वाज ने बताया इस मौसम में तापमान सामान्य से अधिक बढ़ चुका है, जिससे पहले से ही मार्च में कोंपलें फूटने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। विशेषकर शिमला के ठियोग, कोटखाई और मंडी के निचले क्षेत्रों में इस समस्या ने गंभीर रूप लिया है। इसके परिणामस्वरूप, पौधों में चिलिंग आवर्स (सर्दी की आवश्यक अवधि) की प्रक्रिया भी टूट रही है, जो सेब की सही वृद्धि के लिए जरूरी होती है। बागवानी विशेषज्ञ डॉ. एसपी भारद्वाज के अनुसार, इस स्थिति में पौधों में रस का संचार तेज हो जाता है, जिससे कोंपलें जल्दी अंकुरित होती हैं, जो बाद में मृत हो सकती हैं। यह स्थिति सेब की गुणवत्ता और पैदावार को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने बागबानों को सलाह दी है कि वे सेब के पौधों की प्रूनिंग और तौलियों से छेड़छाड़ से बचें। IMD डिपार्टमेंट का मानना है मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे सेब के पौधे सुप्तावस्था में चले जाएंगे और चिलिंग आवर्स की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकती है। इस गिरावट से सेब की फसल को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, इन अनियमित मौसम परिस्थितियों ने हिमाचल प्रदेश के सेब बागबानों के लिए नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं, और उन्हें उम्मीद है कि मौसम की स्थिति जल्द सामान्य होगी।
सर्दियों में दर्द से फटने लगा है सिर, नही कर पा रहे बरदाश, कर लें ये उपाय, जिना होगा आसान!
सर्दियों में दर्द से फटने लगा है सिर, नही कर पा रहे बरदाश, कर लें ये उपाय, जिना होगा आसान!
हत्या या आत्महत्या… नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? पुलिस को बिन बताए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
हत्या या आत्महत्या… नेशनल कबड्डी खिलाड़ी बहनों की कैसे हुई मौत? पुलिस को बिन बताए परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
बाप रे! इतनी रकम खर्च कर भारत पहुंचा था सैफ अली खान का हमलवार, रौब देख पुलिस भी रह गई हैरान
राजस्थान वासियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन हजारों गांव रहेंगे बंद; नहीं मिलेंगी ये सभी सेवाएं
राजस्थान वासियों के लिए जरूरी खबर, इस दिन हजारों गांव रहेंगे बंद; नहीं मिलेंगी ये सभी सेवाएं
ADVERTISEMENT