India News (इंडिया न्यूज़), Naxals Arrest, रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में तीन खतरनाक नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मुताबिक, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त अभियान में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए तीन नक्सलियों में से दो की गिरफ्तारी पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इससे पहले, 8 मई को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक मुठभेड़ में 8 लाख रुपये के इनामी स्थानीय ऑपरेशन दस्ते (LOS) के कमांडर सहित दो कैडरों को मार गिराया था।
कई हथियार बरामद
सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील शर्मा ने कहा कि मुठभेड़ जिले के भेजाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम के एक जंगल में हुई। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियार, हथियार और गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी बरामद की गईं।
यहां भी पढ़े-
- हवाई यात्रा से तीर्थ यात्रा कराने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश
- रेहाना और जीशान का हुआ ब्रेकअप, 10 साल के फासले को नहीं भर पाया प्यार