संबंधित खबरें
‘किस हद तक गिरोगे कुमार विश्वास’ सोनाक्षी सिन्हा पर भद्दा कमेंट करके बुरा फंसे ‘युगकवि’! सुप्रिया श्रीनेत ने लताड़ा
PM Modi ने 71 हजार युवाओं को बांटें Appointment Letters, जानें, किन सरकारी विभागों में हुई बंपर भर्ती ?
18 साल की उम्र में उठा ली AK-47… जाने कैसे मिली यूपी पुलिस को तीनों आतंकियों की खबर, क्या थे ऑपरेशन के मुख्य पॉइंट्स?
चैन की नींद सो रहे थे मासूम और…रात के अंधेरे में मौत ने कर दिया तांडव, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष जैसा मामला आया सामने, पत्नी और ससुराल वालो से परेशान था शख्स, हाईकोर्ट ने मामले को बताया पति के साथ 'क्रूरता'
पहले सीएम पद फिर विभाग और अब…महायुति में नहीं थम रही खींचतान, जाने अब किसको लेकर आमने-सामने खड़े हुए सहयोगी
इंडिया न्यूज, लखनऊ, (Three Terrorists Arrested In UP) : यूपी में तीन आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनका मुख्य उद्देश्य आजादी महोत्सव और तिरंगा यात्रा में दहशत फैलाना था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस ने सबसे पहले नौ अगस्त को आजमगढ़ से आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 12 अगस्त को सहारनपुर जिले से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे आतंकी संगठन से जुड़े आतंकी मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया था।
यूपी एटीएस इन दोनों आतंकियों से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी बीच आज (रविवार) फतेहपुर जिले से जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले 19 वर्ष के हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार किया है। अब तक कुल तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन सबका उद्देश्य आजादी महोत्सव और तिरंगा यात्रा में दहशत फैलाना था।
आजमगढ़ जिले से यूपी एटीएस की टीम ने नौ अगस्त को आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया था। आतंकी सबाउद्दीन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। एटीएस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लगभग दो वर्षों से आतंकी संगठन के आईएसआईएस के सक्रिय सदस्यों के सीधे संपर्क में था।
वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलसि-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन का सदस्य भी है। उसके निशाने पर आरएसएस के कुछ बड़े नेता भी थे। उन तक पहुंचने के लिए उसने सेंध लगाना भी शुरू कर दिया था। वह आरएसएस के नाम से जाली मेल आइडी बनाकर और फर्जी नाम से फेसबुक पर आरएसएस के सदस्यों से जुड़ने का प्रयास कर रहा था।
आतंकी सबाउद्दीन आजमी की गिरफ्तारी के ठीक तीन दिन बाद यूपी एटीएस ने 12 अगस्त को सहारनपुर जिले से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकी संगठन से जुड़े मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि उसे पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था। नदीम के पास से कई आईईडी कार्ड, बम बनाने का मैनुअल, आईईडी का मैनुअल और फिदायीन फोर्स का प्रशिक्षण साहित्य भी बरामद हुआ है।
इतना ही नहीं आतंकी संगठन नदीम को जेहाद फैलाने के लिए उसे तैयार करने के लिए पाकिस्तान बुलाकर विशेष प्रशिक्षण भी देना चाहते थे पर इससे पहले ही वह गिरफ्तार हो गया। सहारनपुर से पकड़ा गया आतंकी नदीम 2018 में पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य हकीमुल्लाह के आनलाइन संपर्क में आया, जिसने उसे एक अन्य सदस्य सैफुल्ला से मिलवाया था। यूपी एटीएस लगातार नदीम से सैफुल्ला के मामले में पूछताछ कर रही थी।
स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी आज 14 अगस्त को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता ने कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले आतंकी 19 वर्ष के हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से दबोचा। हबीबलु इस्लाम उर्फ सैफुल्ला वर्चुअल आईडी बनाने का एक्सपर्ट है। इसने कई आतंकियों की वर्चुअल आईडी बनाई हैं। हबीबलु इस्लाम उर्फ सैफुल्ला यूपी के फतेहपुर का निवासी है। सैफुल्ला ने ही नदीम को वुल्फ अटैक की ट्रेनिंग दी थी।
पूछताछ में यह भी पता चला है कि सैफुल्ला भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के युवकों का इंटरनेट मीडिया के जरिए ब्रेन वाश कर उन्हें जेहाद के लिए उकसता था। पूछताछ में सैफुल्ला ने कबूल किया कि वो नदीम का जानता है। वह इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान में बैठे आकांओ से जुड़ा था। सैफुल्ला को भी आतंकी हमलों की ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुलाया गया था।
यूपी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक के बाद एक तीन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया गया है। ताकि स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी अनहोनी को टाला जा सके। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। तिरंगा यात्रा और स्वतंत्रता दिवस पर कल होने वाले कार्यक्रमों में कड़ा पहरा लगाया गया है। ताकि स्वतंत्रता दिवस पर किसी प्रकार का विघ्न न पड़े।
ये भी पढ़ें : भारत की संस्कृति व सभ्यता से बेखबर लोगों ने 3 हफ्तों में खींच दी थीं सरहद की लकीरें
ये भी पढ़ें : हमारे अस्तित्व में एकता, विविधता के प्रबंधन के लिए भारत की ओर देख रही पूरी दुनिया
ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ये भी पढ़ें : देश के मध्य हिस्से में पांच दिन तक सक्रिय रहेगा मानसून, कई जगह के लिए अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें : कोरोना के 14,092 नए मामले, 20,018 मरीज ठीक हुए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.